VARANASI

शहर के अधिकांश इलाकों बेपटरी सफाई व्यवस्था से नाराज मेयर राम गोपाल मोहले ने मंगलवार को एरिया से सफाई इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगायी। खास हिदायतों के बावजूद मंगलवार को पक्के महाल सहित मंडुवाडीह रेलवे ओवरब्रिज, ककरमत्ता, बृजइन्क्लेव एवं अन्य इलाकों में गंदगी देख वह काफी खफा थे। मौके पर सफाई इंस्पेक्टरों को तलब कर जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया।

नहीं हो रहा कुड़े का नियमित उठान

काशी के लगभग सभी घाटों पर सफाई का काम देखने वाली निजी कंपनी आईएलएंडएफएस की कार्यप्रणाली अब नगर निगम को नहीं भा रही है। कम्पनी के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर मंगलवार को महापौर राम गोपाल मोहले ने नाराजगी जताई उन्होंने संयुक्त नगर आयुक्त रमेश सिंह को तलब कर इसकी स्थलीय रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर हर रोज हजारों श्रद्धालु भ्रमण को जाते हैं लेकिन सफाई व्यवस्था मुकम्मल न होने से पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।