- बिना नक्शा एप्रूव कराए बना दिए दो मंजिल मकान

- अवैध गैराज को एमडीए के महाबली ने ढहाया

मेरठ: नक्शा एप्रूव कराए बिना बिल्डर ने अवैध डुप्लेक्स बना दिया तो शिकायत पर एमडीए ने बुधवार को बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया। 2 डुप्लेक्स के अलावा अवैध गैराज को भी प्राधिकरण के महाबली ने धूल चटा दी।

बिना परमीशन किया निर्माण

जोन बी के जोनल अधिकारी एवं अपर सचिव बैजनाथ ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के मद्देनजर बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। अभियान के दौरान सरधना रोड स्थित किंग्स फार्म कॉलोनी में कवींद्र चौधरी ने बिना मानचित्र पास कराए 200 वर्ग मीटर के भूखंड में 2 डुप्लेक्स बना दिए। प्राधिकरण ने दोनों निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

अवैध गैराज तोड़ा

श्रद्धापुरी स्कीम में आवंटी का रास्ता रोक रहे अवैध गैराज को भी एमडीए के महाबली ने धूल चटा दी। शिव मोटर गैराज के अवैध निर्माण को टीम ने ध्वस्त कर दिया। टीम में कंकरखेड़ा थाना पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद था। कार्रवाई के दौरान एमडीए के अधिकारियों के साथ टीम के साथ जमकर नोंकझोंक हुई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा।