- 66 दुकानें ध्वस्तकीं एमडीए ने

- 7 घंटे तक चली कार्रवाई

- 6 बजे ही शुरू हुआ अभियान

- 1 बजे दोपहर तक चला बुलडोजर

- 5 थानों की फोर्स रही तैनात

मेरठ में अवैध निर्माणों के खिलाफ कमिश्नर के सख्त रुख का बड़ा असर सोमवार को दिखाई दिया। एमडीए की टीम ने हापुड़ अड्डे पर बने अवैध कांप्लेक्स को 7 घंटे के अभियान में गिरा दिया गया। हालांकि इस दौरान लोगों ने विरोध में हंगामा भी किया। पुलिस फोर्स के कारण मामला संभल गया। एमडीए ने सीलिंग तोड़ने पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। एमडीए के अधिशासी अभियंता जोन-4 एपी सिंह ने बताया कि हापुड़ अड्डे के पास युनूस ने अवैध कॉम्पलेक्स तैयार करके उसमें 66 दुकानें बनाई गई थीं। उसने नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिस पर 4 जुलाई को कांप्लेक्स सील भी किया गया था।