कार का पार्ट लगाने के लिए किया 24 घंटे सफर

बिल क्लेंडर्ट के पास 1924 की बेंटले सुपर स्पोटर्स कार है। जब बिल पेरिस मोटरिंग रैली में जा रहे थे तो 1924 की बेंटले सुपर स्पोर्ट्स कार खराब हो गई जिसका पार्ट वहां मिलता ही नही था। इसलिए बिल ने कारों के स्पेशलिस्ट विलियम मेडकॉफ को फोन किया। इस युवक को बेंटले स्पोटर्स कारों का बेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता है। इसका नाम विलियम मेडकॉफ जो पेशे से मैकेनिक है। जो सिर्फ चुने हुए लोगों के काम करता है क्योंकि उसके काम करने का तरीका ही ऐसा है। बिल क्लेंडर्ट कस्टर नामक कस्टमर को सर्विस देने लिए विलियम मेडकॉफ ने लंदन से मंगोलिया के लिए 2 फ्लाइट्स लीं।

दस मिनट में रिपेयर कर दी कार

विलियम मेडकॉफ ने सबसे पहले 7 घंटे साउथ कोरिया का सफर किया।  फिर साउथ कोरिया से फ्लाइट ली और वहां से वह मंगोलिया की राजधानी के लिए आधी रात को दूसरी फ्लाइट पकड़ी। जहां मेडकॉफ ने 4x4 वाली कार ली व अंधेरे में मंगोलिया की सड़कों और गोबी मरुस्थल में 480 किमी की यात्रा करते हुए दूरस्थ इलाके में बने बिल के कैंप पर पहुंच गए। मेडकॉफ ने 8700 रुपए के पार्ट को लिया और वेस्ट ससेक्स से हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए निकल गए स्थानीय जगह में पहुंचकर मेडकॉफ ने 10 मिनट में कार का पहिया निकाला और उसमे न्यू पार्ट लगा दिया। इस रैली में कुछ कार ऐसी भी हैं जो 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है।

Weird News inextlive from Odd News Desk