-मेडिकल कॉलेज का फिर हाल बेहाल, मरीजों को परेशानी

मेरठ। सीएम दौरे के बाद मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था चरमराती नजर आई। कॉलेज के बाहर फिर से अतिक्रमण शुरु हो गया। वहीं पेशेंट्स भी रोज की तरह असुविधाओं से जूझते नजर आए। मंगलवार को नगर निगम ने सीएम के आने से पूर्व मेडिकल कॉलेज के बाहर से सारा अतिक्रमण हटवा दिया था लेकिन सीएम दौरे के बाद फिर से स्थिति वहीं दिखाई दी।

------------

गेट के बाहर लगे ठेले

मेडिकल कॉलेज गेट.3 के बाहर एमडीए ने पूरा अतिक्रमण हटवा दिया था इसमें ठेले, खोखे, दुकानों के बाहर रखा सामान, चाय की दुकान, स्टॉलों समेत सभी दुकानें बुलडोजर से गिरा दी थी। बुधवार को गेट के बाहर फिर से स्टॉल, ठेले दिखने शुरु हो गए।

------

घूम रहे आवारा पशु

सीएम के इंस्पेक्शन के लिए मेडिकल कॉलेज में हुई व्यवस्था बुधवार को गायब दिखाई दी। सीएम के स्वच्छता के लिए बार-बार जोर देने के बाद भी मेडिकल कॉलेज खुद बीमारियों को न्योता दे रहा है। कैंपस में खुले में आवारा पशु घुम रहे हैं।

खुद ही खींचे स्ट्रेचर

मंगलवार को मेडिकल में जहां खाली स्ट्रेचर पर भी वार्ड बॉय था वहीं अगले दिन पेशेंट्स के तीमारदार खुद ही स्ट्रेचर को लाते- ले जाते रहे।