- अप-डाउन लाइन की ट्रेनों रही प्रभावित

BAREILLY:

रेल ट्रैक की मरम्मत के लिए वैसे तो 4 घंटे का ब्लॉक लिया गया था, लेकिन रेल अधिकारियों की लापरवाही के चलते ट्रेनें 17 घंटे तक लेट हो गई। ऊपर से चिलचिलाती धूप ने यात्रियों को बेहाल कर दिया। एक-एक मिनट ट्रेनों का इंतजार करना यात्रियों के लिए मुश्किल भरा रहा। प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करते-करते यात्री इतने थक गए कि प्लेटफार्म पर ही सो गए। सबसे अधिक समस्या छोटे बच्चों और बुजुर्गो को उठानी पड़ी। बरेली जंक्शन के तो सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही।

यात्रियों को होना पड़ा परेशान

शाहजहांपुर और मुरादाबाद के बीच डाउन लाइन पर सुबह 9 बजे से ही मेगा ब्लॉक लेकर ट्रैक मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। धमोरा यार्ड से धनेटा, सीबीगंज से बरेली, पीताम्बरपुर से टिसुआ, बिलपुर से मीरानपुर और बंथरा यार्ड से शाहजहांपुर के बीच 4-4 घंटे का डाउन लाइन पर ब्लॉक लिया गया था। डाउन लाइन पर ब्लॉक का असर अप लाइन की ट्रेनों के संचालन पर भी रहा। पैसेंजर ट्रेनें ही नहीं बल्कि, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें भी घंटों लेट रही।

आज भी रहेगा मेगा ब्लॉक

बता दें कि शाहजहांपुर और मुरादाबाद के बीच अप-डाउन पर 20 से 25 जगहों पर रेल टै्रक कमजोर हैं। जिनकी मरम्मत दो दिनों तक चलनी है। सैटरडे को ब्लॉक लेकर ट्रैक मरम्मत का कार्य करने के बाद संडे को भी 5 जगहों पर अलग-अलग टाइम पर 3-3 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में ट्रेन से सफर करने की सोच रहे यात्रियों का सफर संडे को भी मुश्किलों भरा रहने वाला है।

डाउन लाइन

ट्रेनें - लेट रहीं

हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस - 17.00

जननायक एक्सप्रेस - 15.00

मोरध्वज सुपरफास्ट - 05.40

अमरनाथ एक्सप्रेस - 11.00

कटिहार-सीतापुर स्पेशल एक्सप्रेस - 07.00

राज्यरानी एक्सप्रेस - 05.00

सियालदह एक्सप्रेस - 09.00

अवध-असम एक्सप्रेस - 10.30

त्रिवेणी एक्सप्रेस - 03.50

अप लाइन

बाघ एक्सप्रेस - 09.30

जनसेवा एक्सप्रेस - 09.40

दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस - 13.00

सहारनपुर पैसेंजर - 09.00

अवध-असम एक्सप्रेस - 14.35

सरयू-यमुना एक्सप्रेस - 14.00

उपासना सुपरफास्ट - 08.20

जननायक एक्सप्रेस - 07.00

मुरादाबाद-चंदौसी पैसेंजर - रद

आज अप लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक

दोपहर 1.25 से शाम 6.25 बजे तक (रसुईया से बरेली कैंट)

दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक (बरेली कैंट से बरेली जंक्शन)

दोपहर 11.30 से शाम दोपहर 2.30 बजे तक (बरेली जंक्शन से सीबीगंज)

दोपहर 11.50 से दोपहर 2.50 बजे तक (धनेटा से मिलक)

दोपहर 12.10 से दोपहर 3.10 बजे तक (धमोरा से शाहजहांपुर)

यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

ट्रेन - लेट रहेगी

राज्यरानी एक्सप्रेस - 30 मिनट

गंगा सतलुज - 30 मिनट

जननायक एक्सप्रेस - 60 मिनट

मुझे त्रिवेणी एक्सप्रेस से इलाहाबाद जाना था। लेकिन जंक्शन पर पहुंचने पर जानकारी मिली की ट्रेन 4 घंटे विलंब से जाएगी। एक तो गर्मी ऊपर से ट्रेनों के लेट होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रणधीर सिंह, यात्री

जब 4 घंटे का ब्लॉक लिया गया था तो ट्रेनें भी उसी के हिसाब से लेट होनी चाहिए। लेकिन यहां पर सभी ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। रेलवे के कर्मचारियों के चलते पब्लिक को समस्या उठानी पड़ रही है।

राकेश, यात्री