- अप लाइन पर 5 जगहों पर ब्लॉक लेकर टै्रक मरम्मत का हुआ काम

- ट्रेनों के घंटों लेटलतीफी के कारण यात्रियों की बढ़ी परेशानी

BAREILLY:

नॉर्दर्न रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के शाहजहांपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर लिए गए मेगा ब्लॉक में जहां-तहां फंसी ट्रेनें 22 घंटे लेट हो गई। एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार भी पैसेंजर ट्रेनों की भांति हो गई। चिलचिलाती धूप में रेंग-रेंग कर चलती ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री झुलस गए। ट्रेनों में इतनी अधिक भीड़ रही कि स्टेशन आने पर भी बाहर निकला मुश्किल हो गया। ऐसे में घंटों लेट चल रही ट्रेनों के कारण यात्री भूख-प्यास से तड़प उठे।

सुपरफास्ट ट्रेनें भी बनी पैसेंजर्स

ट्रैक की मरम्मत के लिए सुबह 11.30 बजे से ही ब्लॉक ले लिया गया। रसुईया से बरेली कैंट, बरेली कैंट से बरेली जंक्शन, बरेली जंक्शन से सीबीगंज, धनेटा से मिलक और धमोरा से शाहजहांपुर के बीच 5 जगहों पर ब्लॉक लिए गए थे। अलग-अलग जगहों पर लिए गए टै्रक मरम्मत के कारण शाम 6.30 बजे तक ब्लॉक लिया गया है। अप लाइन पर लिए गए ब्लॉक के कारण ट्रेनें 22 घंटे तक प्रभावित रही। अप लाइन की ट्रेनों को भी डाउन लाइन से गुजारा गया। जिसके कारण दोनों लाइनों की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। जबकि, ब्लॉक लेने से पहले रेलवे ने राज्यरानी एक्सप्रेस को 30 मिनट, गंगा सतलुज 30 मिनट और जननायक एक्सप्रेस जननायक एक्सप्रेस के 1 घंटे लेट होने की संभावना जताई थी।

ट्रेन ज्यादा लेट तो लौट गए घर

प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करते-करते कई लोगों ने अपनी यात्रा ही कैंसिल कर दी। टिकट कैंसिल करा कर घर लौट गए। वहीं ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों के अंदर इतनी अधिक भीड़ थी कि पांव रखने तक की जगह नहीं थी। लिहाजा, यात्रियों को कोच के दरवाजे पर लटक कर सफर करना पडा। दूसरी ओर मेगा ब्लॉक के चलते काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद रही।

डाउन लाइन

ट्रेनें - लेट रहीं

जनसेवा एक्सप्रेस - 22.30

उपासना सुपरफास्ट - 11.45

जननायक एक्सप्रेस - 12.00

गंगा सतलुज एक्सप्रेस - 09.30

अमरनाथ सुपरफास्ट - 05.30

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस - रद

अप लाइन

जनसेवा एक्सप्रेस - 12.10

अवध-असम एक्सप्रेस - 08.00

शहीद एक्सप्रेस - 11.00

बाघ एक्सप्रेस - 10.50

फरक्का एक्सप्रेस - 05.35

कुम्भ सुपरफास्ट - 05.50

यहां-यहां लिया गया था ब्लॉक

दोपहर 1.25 से शाम 6.25 बजे तक (रसुईया से बरेली कैंट) के बीच।

दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक (बरेली कैंट से बरेली जंक्शन) के बीच।

दोपहर 11.30 से शाम दोपहर 2.30 बजे तक (बरेली जंक्शन से सीबीगंज) के बीच।

दोपहर 11.50 से दोपहर 2.50 बजे तक (धनेटा से मिलक) के बीच।

दोपहर 12.10 से दोपहर 3.10 बजे तक (धमोरा से शाहजहांपुर) के बीच।

ब्लॉक के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। मंडे से ट्रेनें अपने निर्धारित रफ्तार और समय पर चलेंगी।

ओपी मीना, एसएस, बरेली जंक्शन