-काशी विद्यापीठ ने 27 मार्च को बुलायी विद्यापरिषद व कार्यपरिषद की मीटिंग

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने एमबीए व बीबीए कोर्सेज में संशोधन करने का डिसीजन लिया है। साथ ही मानवाधिकार शिक्षा में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने पर विचार चल रहा है। हालांकि विद्यापरिषद व कार्यपरिषद से अनुमोदन के बाद ही यह प्रभावी होगा। विद्यापरिषद की मीटिंग ख्7 मार्च को तीसरे पहर तीन बजे बुलाई गई है। इसमें एनएसएस को ऐच्छिक विषय के रूप में शामिल करने, विदेशी भाषा को वैकल्पिक रूप में शामिल करने सहित ख्0 एजेंडे पर विचार होगा। इस क्रम में कार्यपरिषद की मीटिंग इसी दिन ख्7 मार्च को शाम चार बजे बुलाई गई है। इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष ख्0क्7-क्8 के बजट का अनुमोदन होना है। इसके अलावा विद्यापरिषद व वित्त समिति की संस्तुतियों पर विचार किया जाएगा।