NEW YORK: दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने सदी का अपना सबसे बड़ा दान किया है। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति के 5 परसेंट के बराबर माइक्रोसॉफ्ट के अपने शेयर दान में दे दिए। गेट्स ने इस साल 6 जून को सॉफ्टवेयर बनानेवाले माइक्रोसॉफ्ट के 6 करोड़ 40 लाख शेयर दान किए जिनकी कीमत 4।6 अरब डॉलर यानी करीब 29 हजार 571 करोड़ रुपए है। सोमवार को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन की ओर से जारी रिलीज से इसकी जानकारी मिली है। हालांकि, इससे यह पता नहीं चल पाया है कि गेट्स ने यह दान किसे दिया है, लेकिन इतना पता है कि उन्होंने ज्यादातर दान अपने बिल ऐंड मेलिंडा फाउंडेशन को ही दिए। बिल ऐंड मेलिंडा फाउंडेशन की स्थापना गेट्स दंपती ने अपने नाम पर की थी ताकि अपने परोपकारी कार्यों को अंजाम दे सकें।

 

माइक्रोसॉफ्ट के 6 करोड़ 40 लाख शेयरों का दान साल 2000 के बाद से गेट्स की ओर से किए गए दानों में सबसे बड़ा है। हालांकि, साल 1999 में वह 16 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपए) की कीमत के शेयर दान कर चुके हैं। उसके अगले साल ही उन्होंने 5.1 अरब डॉलर (करीब 32,780 करोड़ रुपए) दान में दिए थे। गेट्स फाउंडेशन की ओर से फाइल टैक्स रिटन्र्स, एनुअल रिपोर्ट्स और रेगुलेटरी फाइलिंग्स की समीक्षा से पता चलता है कि बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स साल 1994 से शेयर और कैश के रूप में 35 अरब डॉलर (करीब 2.24 लाख करोड़ रुपये) दान कर चुके हैं। गेट्स ने अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट के साथ गिविंग प्लेज की स्थापना साल 2010 में की थी। तब से 168 दौलतमंद लोग उनसे जुड़ चुके हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा दान करने का संकल्प लिया है।

इंसानियत कभी मर नहीं सकती, इन 10 तस्वीरों को देख नफरत करना भूल जाएगी दुनिया

इस बिजनेस टाइकून ने किया 30 हजार करोड़ का दान,पर इनकी नेटवर्थ के आगे यह कुछ भी नहीं


क्या राज बताते हैं सड़क किनारे लगे हुए ये रंग बिरंगे मील के पत्थर

 

गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के शायद 70 करोड़ शेयर अपने फाउंडेशन को दे चुके हैं। अगर ये शेयर अभी उनके पास होते तो आज 50 अरब डॉलर (करीब 3.21 लाख करोड़ रुपय) के होते। जून में दिया गया दान कंपनी में उनके हिस्से का 38 प्रतिशत के बराबर है। इसके साथ ही अब कंपनी में उनका हिस्सा घटकर महज 1.3 प्रतिशत रह गया है जो 1996 में 24 परसेंट था। हैरत की बात तो यह है कि इतना दान देने के बाद भी बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग की अरबपतियों वाली लिस्ट में इनकी संपत्ति 86.1 अरब डॉलर आंकी गई है

क्रिकेट के ये महारथी चुकाते हैं इतना ज्यादा इनकम टैक्स, कि सुनकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk