काफी बेहतर समय

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन आज के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेंगे। उन्होंने पर्थ में चल रहे दूसरे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान किया है। ऐसे में आज मंगलवार को पर्थ टेस्ट का आखिरी दिन है। गेंदबाज मिशेल जॉनसन का कहना है कि उन्होंने संन्यास का सही फैसला सही समय पर लिया है। ये उनके लिए काफी बेहतर समय है। एक न एक दिन तो सफर को रूकना ही था। ऐसे में उन्हें लगा कि आज ही क्यों नहीं इस समय वह वाका में हैं और यहां पर संन्यास लेना उनके लिए और ज्यादा स्पेशल है। उनका कहना है कि वह हमेशा देश के लिए खेलने को उत्साहित रहे हैं। हमेशा काफी जोश से प्रदर्शन करने की कोशिश की है। उन्हें फैंस का प्यार हमेशा मिला है जिसकी वजह से वह दूसरे देशों में भी पसंद किए गए हैं।

एक विकेट हासिल

वहीं सूत्रों की मानें पर्थ में उनका प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा। जिसकी वजह से उन्होंने संन्यास की घोषणा की है। जॉनसन ने इस मैच में 28 ओवरों में 157 रन देकर सिर्फ़ एक विकेट हासिल किया। बताते चलें कि मिशेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। इन्होंने अपने करियर में 72 टेस्ट में 311 विकेट लिए है। वहीं 153 वनडे खेले हैं जिनमें 239 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी-20 में 30 मैचों में 138 विकेट लिए हैं। बताते चलें कि मिशेल से पहले संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में माइकल क्लार्क, रेयान हैरिस, ब्रेड हैडिन, क्रिस रोजर्स और शेन वाटसन आदि का नाम भी शामिल है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk