MUMBAI: महिला विश्व कप की उपविजेता भारतीय टीम की स्वदेश वापसी पर हुए भव्य स्वागत से अभिभूत टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि अब देश में महिला क्रिकेट के अच्छे दिन आ गए हैं। मिताली राज ने बुधवार को अपनी टीम के कुछ अन्य खिलाडिय़ों के साथ मुंबई में भव्य स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे स्वागत की उम्मीद थी, क्योंकि उनकी टीम ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मिताली ने कहा कि 2005 में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन तब महिला क्रिकेट विश्व कप को इतनी अहमियत नहीं मिली थी। इस बार महिला क्रिकेट टीम बीसीसीआई का हिस्सा बनकर खेली और सभी मैचों का प्रसारण टेलीविजन पर होने के कारण देश के लोगों को हमारा खेल देखने का अवसर मिला। हमें हमेशा से विश्वास था कि यदि हमारे ज्यादा से ज्यादा मैच टीवी पर दिखाए जाएं तो लोगों का आकर्षण महिला क्रिकेट में बढ़ेगा।


मिताली ने भारतीय टीम के अलावा अन्य टीमों की भी तारीफ करते हुए कहा कि विश्व कप के दौरान जिस प्रकार का प्रदर्शन सभी टीमों ने किया उससे दुनिया में महिला क्रिकेट महत्व बढ़ा है। मिताली ने अपनी टीम के खेल को याद करते हुए कहा कि लीग मैच में इंगलैंड को हराने के बाद ही हमारी टीम का मनोबल ऊंचा हो गया था।

इस खिलाड़ी के अंदर घुस गया युवराज का भूत, मार दिए 6 गेंदों में 6 छक्के


बीसीसीआइ करे आइपीएल पर फैसला

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली मिताली ने महिलाओं के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) टी-20 टूर्नामेंट का समर्थन किया, लेकिन इसको कराने का फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा, 'अगर महिलाओं के लिए आइपीएल देश में होता है तो यह खिलाडिय़ों के लिए मददगार साबित होगा। लेकिन इसे कराने का फैसला बीसीसीआइ को कराना है।’

इंडियन टीम के इस खिलाड़ी को बाल पकड़कर घसीटा गया था


गर्मजोशी से किया स्वागत : लॉर्ड्स मैदान पर सिर्फ नौ रन से विश्व कप जीतने से चूकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को तड़के मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची। वहां पर भारतीय टीम के स्वागत के लिए भारी भीड़ मौजूद थी। मिताली और हरमनप्रीत सहित आठ खिलाडिय़ों के माथे पर तिलक लगाकर बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk