- विधायक उमेश काऊ ने विधायक निधि से 10 लाख देने की कही बात

- डीआईजी से मिले विधायक

DEHRADUN: दून में अपराध रोकने के लिए भाजपा विधायक उमेश काऊ आगे आये हैं। उन्होने अपनी विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस विभाग को दस लाख रुपये देने की घोषणा की है। डीआईजी पुष्पक ज्योति से मिलकर उन्होंने अपनी यह इच्छा जाहिर की।

भाजपा विधायक और रायपुर के विधायक उमेश काऊ ने अपनी विधायक निधि से दस लाख रुपये पुलिस विभाग को देने की घोषणा की है। विधायक उमेश काऊ इस के लिए बुधवार को डीआईजी पुष्पक ज्योति से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि वे अपनी विधायक निधि से रायपुर और नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहते हैं। कैमरों से इन क्षेत्रों की पाॉश कॉलोनी और मुख्य मार्गों पर नजर रखी जाएगी।

- दून में अभी ब्0 सीसीटीवी कैमरे

दून में चौकसी के लिए मुख्य मार्गो और मुख्य चौराहों पर चालीस सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन यह कैमरे दून की सुरक्षा की दृष्टि से नाकाफी हैं। कई बार सामने आया है कि किसी सड़क दुर्घटना के बाद या किसी वारदात के बाद पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए कोई सबूत नहीं मिल पाता। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज काफी मददगार होते हैं।