-आरयू के फ्लाइंग स्क्वॉड ने एग्जाम कंट्रोलर से की शिकायत

-एग्जाम कंट्रोलर ने जारी किया आदेश, इंविजिलेटर नहीं लाएंगे फोन

>BAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम की गोपनीयता इंविजिलेटर और कर्मचारी फोन से लीक कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को फ्लाइंग स्क्वॉड से इंविजिलेटर और कर्मचारियों द्वारा एग्जाम टाइम में सेंटर पर मोबाइल मिलने का फीडबैक मिला है। जिसके आधार पर एग्जाम कंट्रोलर ने निर्देश दिया है कि एग्जाम समय में सेंटर पर तैनात कोई भी प्रोफेसर्स और कर्मचारी मोबाइल नहीं रखेंगे। निरीक्षण के दौरान मोबाइल मिलने पर कार्रवाई होगी।

329 सेंटर्स पर चल रहे हैं एग्जाम

यूजी-पीजी के मेन एग्जाम 329 सेंटर्स पर चल रहे हैं। करीब साढ़े सात लाख स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। एग्जाम नकलविहीन हो, इसके लिए यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारी की है। उसने बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा में एक-एक फ्लाइंग स्क्वॉड बनाया है। इसके साथ ही वीसी, एग्जाम कंट्रोलर और रजिस्ट्रार का भी एक-एक फ्लाइंग स्क्वॉड है, जो सेंटर्स का निरीक्षण कर एग्जाम की गोपनीयता को परख रहा है। फ्लाइंग स्क्वॉड ने एग्जाम कंट्रोलर को फीड बैक दिया कि सेंटर्स पर तैनात इंविजिलेटर्स और कर्मचारी मोबाइल फोन ले जा रहे हैं, जोकि नियम विरुद्ध है। फ्लाइंग स्क्वॉड की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एग्जाम कंट्रोलर ने फ्राइडे को आदेश जारी किया है। उन्होंने एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी लगा दी है।