फीचर्स हैं काफी खास
मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के कंट्री हेड अमित बोनी बताते हैं कि, मोटो जी सीरीज का 4th जेनरेशन स्मार्टफोन भारत में सिर्फ अमेजन वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लेनेवा द्वारा खरीदे जाने के बाद कंपनी का यह मोटो जी सीरीज का पहला फोन होगा। ऐसे में इसके फीचर्स और कीमत को लेकर काफी ध्यान रखा गया है।

लॉन्च डेट :- भारत में यह स्मार्टफोन 17 मई को लॉन्च होगा।

वैरिएंट्स :- खबरों की मानें तो कंपनी इस नए Moto G4 में 5.5 इंच की डिस्प्ले देगी। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल सिम स्लॉट दिया जाएगा।

प्रोसेसर :- Moto G4 में Qualcomm Snapdragon 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा।

कैमरा :- खबरों की मानें तो इसमें 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा। साथ ही यह डुअल ऑटो-फोकस सिस्टम से लैस होगा।

स्टोरेज :- इसमें 3जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलने की उम्मीद है।

बैटरी :- 3,000 mAh तक बैटरी मिल सकती है।

सॉफ्टवेयर :- मोटोरोला के अन्य हैंडसेट की तरह Moto G4 में भी एंड्रायड का लेटेस्ट ओएस मिलेगा।

कीमत :- लेनेवो द्वारा मोटोरोला को खरीदने के बाद कंपनी ने अपने सभी हैंडसेट पिछले स्मार्टफोन की तुलना में थोड़े ज्यादा कीमत में उतारे थे। ऐसे में इस Moto G4 की कीमत 18,000 रुपये के आसपास होगी।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk