एलन बॉर्डर से आगे धोनी
टीम इंडिया की वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब तक 107 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जीत कर ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के साथसंयुक्त रूप से दूसरे सफलतम ओडिआई कप्तान बने हुए थे। अब धर्मशाला में न्यूजीलैंड के साथ वर्तमान सीरिज के पहने एकदिवसीय मैच को जीत कर उनके खाते में कुल 108 मैचों जीत आ गयी है। इसके साथ ही अब  बॉर्डर को तीसरे स्थान पर धकेल कर वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बॉर्डर ने 1985 से 1994 के बीच 178 वन-डे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया, इनमें से 107 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की जबकि 67 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये है धोनी के आंकड़े
धोनी ने 2007 से अभी तक 195 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी और इनमें से 108 मैचों में जीत दर्ज की। इनमें से 72 मैचों में धोनी को हार का सामना करना पड़ा जबकि 4 मैच टाई रहे और 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया।

यह रिकॉर्ड बनाकर धोनी दुनिया के दिग्‍गज कप्‍तानों से निकल गए आगे

रिकी पोंटिंग सबसे आगे
अब एक अन्य पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग शीर्ष स्थान हैं। पोंटिंग 230 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे, इनमें से 165 मैचों में टीम ने जीत हासिल की जबकि मात्र 51 मैचों में हार का सामना किया। उनके इस शानदार रिकॉर्ड का टूटना असंभव लग रहा है। यानी उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की सफलता का प्रतिशत करीब 76.14 रहा।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk