म्यांमार की सुंदरी से छिना ताज
कहते हैं जब भी बोलो, सोच समझकर बोलो। ये बात म्यांमार की एक सुंदरी को समझ नहीं आई और उसे ब्यूटी क्वीन के खिताब से हाथ धोना पड़ा। म्यांमार में रहने वाली श्वे इन सी ने एक ब्यूटी कांन्टेस्ट में सबसे सुंदर महिला का खिताब जीता था। 19 साल की श्वे इस खिताब से काफी उत्साहित थीं लेकिन वह एक गलती कर बैठीं और खिताब गंवाना पड़ा। दरअसल पिछले हफ्ते श्वे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें रखाइन इलाके में अशांति के लिए रोहिंग्या चरमपंथियों को दोषी ठहराया गया था। ब्यूटी कांन्टेस्ट करा रहे आयोजकों को एक सुंदरी से इस तरह के कमेंट की उम्मीद नहीं थी। बस फिर क्या था श्वे से खिताब छीन लिया गया। आयोजकों का कहना है कि श्वे ने अनुबंध के नियमों को तोड़ा है और एक रोल मॉडल की तरह व्यवहार नहीं किया।
सावधान! जब सोशल मीडिया की वजह से इन सुंदरियों के सिर से छिन गए ताज
मिस तुर्की को गंवाना पड़ा खिताब
अभी हाल ही में मिस तुर्की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। 18 साल की आइतिर एसेन को इसी साल मिस तुर्की के खिजाब से नवाजा गया था। एसेन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नासमझी दिखाई और उनका ताज भी चला गया। एसेन ने तुर्की में पिछले साल हुए सशस्त्र विद्रोह से संबंधित एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने शहीदों के खून की तुलना अपने पीरियड्स के खून से की थी। इसके बाद आयोजकों ने उनका ताज छीन लिया।
सावधान! जब सोशल मीडिया की वजह से इन सुंदरियों के सिर से छिन गए ताज

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk