नवाज के भाई बने प्रधानमंत्री
नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद से हटाये जाने के बाद उनके पैतृक गांव जाति उमरा के लोग चाहते हैं कि उनके भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया जाये। जाति उमरा गांव पंजाब के तरन तारन जिले में स्थित है। ये गांव नवाज शरीफ का पैतृक गांव है। जाति उमरा गांव पाकिस्तान और भारत दोनो के लिये बेहद खास है। एक हिन्दी अखबार की रिपोर्ट की माने तो गांव के लोग शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

पंजाब में है नवाज शरीफ का पैतृक गांव
गांव के सरपंच दलबीर सिंह ने कहा कि अगर पाक की कमान हमारे गांव के उस परिवार को मिलती है जो पाकिस्तान में रह रहा है तो हमें बेहद खुशी होगी। जब नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाया गया था तो गांव में लड्डू बांटे गये थे। इस बार अगर शहबाज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हैं तो गांव के गुरुद्वारे में अखंड पाठ के साथ लंगर कराया जायेगा। गांव के कुछ युवा नवाज शरीफ की खाड़ी देशों में बनी फैक्ट्रियों में काम करते हैं। 2013 में जब शहबाज शरीफ गांव आए थे तब बादल सरकार थी। उनके आने से पहले ही रातों रात गांव की सभी सड़कें बन गईं थी।

गांव के लोगों ने शहबाज के लिये की अरदास
जियो टीवी की माने तो नवाज शरीफ को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जिन्ना इंटरनेशन एयरपोर्ट के साथ नेशनल असेंबली ऑफ पाकिस्तान की बेवसाइट से नवाज शरीफ की फोटो और पद को हटा दिया गया है। आप को जानकर हैरानी होगी कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री बने लेकिन कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। इस बार भी उनका कार्यकाल अधूरा ही रहा। शहबाज शरीफ के पैतृक गांव में जहां उनके पूर्वज रहा करते थे वहां पर गुरुद्वारा है। वहां गांव के लोगों ने शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिये अरदास भी की।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk