RANCHI: लोहरदगा जिले के बगडू थाना अंतर्गत बुलबुल जंगल से माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए तबाही के जखीरा को बरामद पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। लोहरदगा, लातेहार पुलिस व सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में भ्क् एमएम का मोर्टार, क्8 एचई बम, म् मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड, प्लास्टिक के दो तिरपाल, एक थैले में रखा गया कापी, डायरी व नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।

पुलिस को चोट पहुंचाने की थी योजना

लोहरदगा एस कार्तिक एस। ने बताया कि उन्हें और लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि पेशरार, केरार व बुलबुल के जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों में भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक छिपाकर रखा है। इसके बाद एएसपी अभियान लोहरदगा विवेक कुमार ओझा एवं एएसपी अभियान लातेहार सरवर हुसैन की अगुवाई में सीआरपीएफ की क्क् बटालियन लातेहार के डिप्टी कमांडेंट एमएस यादव, लोहरदगा जिले के किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, बगडू थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, पेशरार ओपी प्रभारी जगलाल मुंडा, लातेहार जिले के हेरहंज थाना प्रभारी सनोज कुमार, सैट ख् जिला बल व सीआरपीएफ क्क् बटालियन के जवानों ने अभियान चलाया। बरामद हथियार से पुलिस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे।