RANCHI: घाघरा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित जोकारी गांव में सड़क निर्माण में लगे चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन शनिवार की रात नक्सलियों ने फूंक डाले। जोकारी से केदली तक क्0 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हो रहा था। वहीं नक्सलियों ने आगजनी के दौरान निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले चार मुंशियों की भी जमकर पिटाई की। सभी घायल मुंशियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पूरे गांव में दहशत है। जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण आरईओ विभाग के अंतर्गत ठेकेदार कामदेव सिंह करा रहे हैं। रोजाना की तरह निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर जोकारी गांव के ही ईश्वर सिंह के घर के समीप काम करने के बाद खड़े थे। इधर, लातेहार थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत के गल्ला नदी के पुल निर्माण में बीती रात क्00 की संख्या में भाकपा माओवादियों ने हमला बोल दिया। पहले पुल निर्माण करवा रहे मुंशी को खोजबीन की, लेकिन जब वह नहीं मिले तो तीन मिक्सचर मशीन व एक जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया। वहीं, मौके पर मौजूद गार्ड की भी पिटाई कर दी। मशीन व जनरेटर जलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, ठेकेदार ने नक्सलियों के भय से पुल निर्माण कार्य बंद करा दिया है। बताते चलें कि पुल निर्माण पथ निर्माण विभाग की और से करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है, जिसमें माओवादियों को लेवी का पैसा नहीं पहुंचाने पर यह घटना हुई।