RANCHI : जगन्नाथपुर रथयात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मजिस्ट्रेट समेत बड़ी संख्या में जवानों को लगाया गया है। शुक्रवार को ही इन सभी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इतना ही नहीं, सादे लिबास में महिला-पुरुष के जवान में मेला परिसर में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इन्हें पॉकेटमारों और असमाजिक तत्वों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई है, ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए कई जगह क्लोज सर्किट कैमरे (सीसीटीवी) भी लगाए गए हैं। जगन्नाथपुर मंदिर के नीचे एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम से पूरे मेले पर नजर रखी जाएगी। कई जगहों पर वाच टावर का भी निर्माण किया गया है। वाच टावर के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जा सकेगी।

ट्रैफिक रूट भी तय

जगरनाथपुर रथ यात्रा को लेकर ट्रैफिक की अलग व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा गेट के पास बैरिकेडिंग की गई है.नयी व्यवस्था में एचईसी विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगरनाथुपर मंदिर होते हुए रिंग रोड की ओर जाना हो वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजारए प्रभात तारा मैदान और जेएससीए स्टेडियम से दाहिने मुड़कर तिरिल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

दो दर्जन मजिस्ट्रेट, एक हजार जवानों की तैनाती

जगन्नाथपुर मेले परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर दो दर्जन से ज्यादा मजिस्ट्रेट और एक हजार से अधिक पुलिस बलों की तैनाती भी कर दी गई है। जिम्मा हटिया डीएसपी और सिटी डीएसपी के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था होगी। किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए वाटर कैनन, अग्निशामन वाहन भी मौजूद रहेंगे।

कानून की भी दी जाएगी जानकारी

मेले के दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा मेला परिसर में निशुल्क विधिक जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। साथ ही इस शिविर में हैंडबिल, पंपलेट एवं कानून से संबंधित किताबों का वितरण किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार पारा लीगल भोलेंटियर के द्वारा निशुल्क जानकारी आमजनों को दी जाएगी।