कोल्हान विश्वविद्यालय के सेकेंड कैंपस का रास्ता साफ, पांड्राशाली में होगी बाउंड्री

- जिला प्रशासन की ओर से पांड्राशाली में यूनिवर्सिटी को आवंटित की गई है जमीन

- नये कैंपस का निर्माण नये मॉडल के अनुसार कराएगा विवि प्रशासन, खुलेंगे विभाग

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : कोल्हान यूनिवर्सिटी प्रशासन को जिला प्रशासन की ओर से पांड्राशाली में उपलब्ध कराई गई करीब 26 एकड़ की भूमि पर सेकेंड कैंपस के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। विवि ने संबंधित जमीन की बाउंड्री कराने का फैसला किया है। विवि के नये कैंपस का निर्माण नये मॉडल के अनुसार कराया जाएगा। इसमें कई नये विभाग खुलेंगे।

ि

नहीं बन पा रहे थे बिल्डिंग

विवि लंबे समय से जमीन की कमी से जूझ रहा है। इस कारण लगातार आवश्यकता बढ़ने के बावजूद अपेक्षाकृत जरूरत के अनुसार भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। 26 एकड़ भूमि पर बाउंड्री का काम पूरा होने के बाद विवि के विकास की गति को और अधिक रफ्तार मिलेगी। ववि को करीब डेढ़ एकड़ जमीन डिलियामर्चा में भी मिली है लेकिन अब तक इस जमीन को विवि अधिग्रहित नहीं कर सका है।

कोट

विवि को पांड्राशाली में आवंटित की गई भूमि पर बाउंड्री कराने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इस काम में मदद के लिए विवि की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है।

- डॉ। रणजीत कुमार सिंह

प्रो वीसी, केयू