डायबिटीज की नई दवा मोटापे पर भी करेगी नियंत्रण

यह बात काफी चौंकाने वाली है कि डायबिटीज की एक दवा पर रिसर्च कर रहे, एक अमेरिकी वैज्ञानिक दल को रिसर्च के दौरान यह पता चला कि उनकी दवा डायबिटीज के साथ ही मोटापे की समस्या यानि Obesity को ठीक करने में भी बेहतरीन रिजल्ट देती है। नई रिसर्च के मुताबिक GLP-1 ड्रग कैटेगरी की इस नई दवा में जो कंपाउंड मौजूद है, वो ग्लूकागोन-लाइक-पेप्टाइड-1 नाम के हार्मोन की तरह ही बिहेव करता है। यानि कि यह दवा इंसान की भूख, इंसुलिन स्राव के साथ साथ बॉडी में मौजूद हार्मोन को भी नेचुरली नियंत्रित करने का काम करता है। इसका फायदा यह होता है कि Obesity में बेवजह की चर्बी बनने की जो प्रवृत्ति शरीर में पैदा हो जाती है, दवा उसपर नियंत्रण करने का काम करती है।

डायबिटीज की इस दवा से मोटापा हो जाएगा गायब! रिसर्च में हुआ खुलासा


दिल की सेहत का राज बताएगी आपके हाथों की मजबूत पकड़, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

जिन्हें डायबिटीज नहीं था, उनका भी घट गया मोटापा

इस रिसर्च को करने वाले अमेरिका की साउथ कैरोलिना मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर Patrick M O'Neil ने बताया है कि इस दवा में मौजूद सेमाग्लूटाइड नामक कंपाउंड की केमिकल संरचना GLP-1 हार्मोन के जैसी ही होती है। इस रिसर्च में जाहिर हो गया है कि सेमाग्लूटाइड से मोटापे से पीडि़त लोगों का वजन कम किया जा सकता है यानि कि इस दवा से ऑबेसिटी की समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है। रिसर्च में एक खास बात यह सामने आई कि इस दवा से मोटापे से पीडि़त उन लोगों के वजन में भी सर्वाधिक कमी पाई गई, जिन्हें डायबिटीज नहीं था। बता दें कि डायबिटीज और मोटापे की इस दवा का का प्रयोग 957 लोगों पर किया गया था। इन लोगों को दवा की अलग अलग खुराक देने पर उम्मीद से बेहतर रिजल्ट देखने को मिले।


माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने किया कमाल, चीनी भाषा का अंग्रेजी में किया सटीक अनुवाद

डायबिटीज की इस दवा से मोटापा हो जाएगा गायब! रिसर्च में हुआ खुलासा


गूगल ऐसिस्टेंट ने अब सीख ली हिंदी! अपनी भाषा में कीजिए बात, मिलेंगे शानदार जवाब

International News inextlive from World News Desk