व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने दी जानकारी

अमेरिका ने उत्तरी कोरिया पर लगे प्रतिबंधों को और कड़ा करने का आदेश दिया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि उत्तरी कोरिया ने छह जनवरी को परमाणु परीक्षण और सात फरवरी को बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया था। परमाणु परीक्षण को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नए प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

प्रतिबंधो के बावूजूद किम ने दी परीक्षणों के आदेश

जोश अर्नेस्ट ने यह भी कहा कि अमेरिका और वैश्विक समुदाय उत्तरी कोरिया के अवैध परमाणु परीक्षणों एवं बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों को बर्दाशत नहीं करेगा और इसी के लिए अमेरिका ने इन नए प्रतिबंधो को लगाया है। अंतरराष्ट्रीय दबाव और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधो के बावजूद उत्तर कोरिया के नेता किमजोंग उन ने पहले ही एक आगामी परमाणु परीक्षण और कई बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों का आदेश दे दिया है।

International News inextlive from World News Desk