100 जीबी का प्राइवेट स्टोरेज
रॉबिन की लॉन्चिंग से स्मार्टफाने यूजर्स में एक खुशी की लहर दौड़ गई। अब उन्हे एक क्लाउड स्टोरेज वाला स्मार्टफोन काफी जल्दी बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान इस फोन के चीफ डिजाइनर स्कॉड क्रोयल ने इसके 16 फरवरी से शिपमेंट का ऐलान किया है। नेक्स्टबिट का स्मार्टफोन 'रॉबिन' काफी पहले से भारत में अपने इस नए स्मार्टफोन की बिक्री किकस्टार्टर प्रोग्राम के जरिए शुरू कर चुका था। नेक्स्टबिट का दावा था कि उसने इसमें बाजार से दूसरे स्मार्टफोन से हटकर फीचर्स दिए हैं जो कस्टमर्स को पसंद आएंगे। इसमें कंपनी ने लिमिटेड स्टोरेज की जगह पर क्लाउड स्टोरेज दिया है। जिससे यह पहला क्लाउड स्टोरेज स्मार्टफोन है। इसमें 100 जीबी का प्राइवेट स्टोरेज दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि यह स्मार्टफोन  यह मिंट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज

नेक्स्टबिट स्मार्टफोन 'रॉबिन' में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें करीब रिजॉल्यूशन 1080x1920 दिया है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम के हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 3GB की रैम दी गई है। वहीं इस स्मार्टफोन में 32 की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हालांकि इसकी स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें  2860 एमएएच की बैटरी दी है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है जो कि इसकी खासियत में एक है। ये स्मार्टफोन में 4G, 3G, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर्स से लैस है।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Nextbit Robin

Sim

Dual

Display

5.2 inches

Memory

32 gb internel storage

Connectivity

GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass,Wi-Fi and Bluetooth

Camera

13MP rear camera,13MP front facing camera

OS

Android

CPU

Qualcomm Snapdragon 808 processor

GPU

Battery

2860 mAh battery

Price

26,400 RS

Technology News inextlive from Technology News Desk