आखिर चला रोहित का बल्ला

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए इनवाइट की गई टीम इंडिया को रोहित और धवन ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर्स में 70 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया का पहला विकेट धवन के रूप में गिरा, जिन्होंने 27 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की बदौलत 35 रन बनाए। धवन के जाने के बाद क्रीज पर उतरे रैना ने रन रेट को तेजी से बढ़ाने की कोशिश की। इस बीच रोहित ने मौजूदा सिरीज की पहली हाफसेंचुरी पूरी की, जो टी-20 इंटरनेशनल में उनके करियर की 13वीं हाफसेंचुरी भी थी। रोहित और रैना के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई। रैना आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने 30 गेंदों की पारी में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा भी रन आउट हुए। रोहित 61 गेंदों पर 5 चौकों व 5 छक्कों की बदौलत 89 रन बनाने में कामयाब रहे। दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। बांग्लादेश के लिए दोनों विकेट्स रूबेल हुसैन ने झटके।

आखिरी दस ओवर्स में बने 105 रन

स्लो विकेट पर इंडिया के रनों की रफ्तार न बहुत तेज थी और न ही बहुत धीमी। इंडिया ने अपने शुरुआती 50 रन 6।1 ओवर में पूरे किए, जबकि 100 रन 13.3 ओवर्स में आए। शुरुआत में रोहित शर्मा काफी स्लो रहे, लेकिन 15 ओवर के बाद उन्होंने टॉप गियर लगाया और देखते ही देखते 80 रनों के पार चले गए। इस दौरान रैना के साथ उनकी 100 रनों की साझेदारी महज 53 गेंदों में पूरी हो गई। आखिरी के 10 ओवर्स में जहां इंडिया ने 105 रन जोड़े तो वहीं आखिरी के 5 ओवर्स में 59 रन बने। आखिरी ओवर जरूर निराशानजक रहा, जिसमें इंडिया ने महज 4 रन बनाए।

काफी कंजूसी से गेंदबाजी करते हैं सुंदर

टी-20 क्रिकेट में एक परंपरा सी चल गई है, खासतौर से सब-कांटिनेंट में सभी टीमें अपने तेज गेंदबाजों को आराम देकर स्पिन गेंदबाजों से पारी की शुरुआत कराती हैं। बुधवार को बांग्लादेश को जब 177 रन का टारगेट मिला। तो भारतीय गेंदबाजों के ऊपर जिम्मेदारी थी इस लक्ष्य को बचाने की। तेज गेंदबाजों को पिटता देख कप्तान रोहित ने तुरंत ही स्पिन आक्रमण लगा दिया। अब गेंदबाजी करने आए थे वाशिंगटन सुंदर, उनको सिर्फ रन बचाना ही नहीं विकेट भी निकालना था। आखिर हुआ भी ऐसा, 4 ओवर के स्पेल में सुंदर ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सुंदर की शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा है कि बांग्लादेश उबर नहीं सका और भारत यह मैच 17 रन से जीत गया।

उनादकट की जगह सिराज

इंडिया और बांग्लादेश दोनों ने इस मैच के लिए टीम में एक-एक बदलाव किया। इंडिया ने जहां जयदेव उनादकट की जगह मो। सिराज को मौका दिया तो वहीं बांग्लादेश ने तस्किन अहमद की जगह अबु हैदर को टीम में शामिल किया। गौरतलब है कि जयदेव उनादटक पिछले तीनों ही मैचों में जमकर पिटे थे। हालांकि वो पिछले मैच में 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज भी रहे थे।

काली पट्टी बांध के उतरे बांग्लादेशी खिलाड़ी

मैच के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर एक नई पहल के साथ मैदान में उतरे। वो मैदान पर काली पट्टी बांधे नजर आए। दरअसल हाल ही में बांग्लादेश का एक प्लेन नेपाल में क्रैश हुआ था। इसमें कई लोग मारे गए थे। ऐसे में दिवंगत लोगों को आत्मिक शांति के लिए बांगलादेशी क्रिकेटर्स ने यह कदम उठाया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की। इसमें लिखा है, 'बांग्लादेश की नेशनल क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका में निढास ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। टीम प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों को शृद्धांजलि देने के लिए इंडिया के खिलाफ मुकाबले में हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरेगी।' बोर्ड ने यूएस-बांग्लादेश एयरलाइन के काठमांडू में क्रैश में मारे गए लोगों और उनके परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk