चाहे जितना गोता लगा लो इस समुद्र में नहीं डूबता कोई

दुनियाभर में डेड सी के नाम से मशहूर ये समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच में है। इस समुद्र को साल्ट सी भी कहा जाता है। इस समुद्र के पानी में नमक की मात्रा काफी अधिक होने के कारण इसका पानी अधिक खारा है। जिसकी वजह से कोई भी पौधा या जीव यहां नहीं है।

चाहे जितना गोता लगा लो इस समुद्र में नहीं डूबता कोई

इस समुद्र को दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील भी कहा जाता है। समुद्र के पानी में काफी मात्रा में मिनरल पाये जाते हें जिसके कारण यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।

चाहे जितना गोता लगा लो इस समुद्र में नहीं डूबता कोई

यहां के लोगों का कहना है कि डेड सी में नहाने से सभी रोग दूर हो जाते है। यहां के पानी में नमक की मात्रा काफी अधिक होने के कारण इसमें कोई व्यक्ति डूबता नहीं है। इसी वजह से लोग इस समुद्र में तैरना पसंद करते हैं।

चाहे जितना गोता लगा लो इस समुद्र में नहीं डूबता कोई

अपनी इसी खासियत के कारण ये समुद्र दुनियाभर में प्रसिद्ध है। दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk