सोशल मीडिया की लेंगे मदद
ऐसी खबर आ रही है कि उत्तर कोरिया में सेना खूबसूरत महिलाओं की भर्ती कर रही है। इन महिला फौजियों को जासूसी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद ये हसीनायें सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक के जरिए फेक अकाउंट बना कर हनीपॉट तकनीक से दक्षिण कोरिया और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों के सैन्य और उचें राजनीतिक स्तर पर काम करने वाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर महत्वपूर्ण जानकारी निकलवायेंगी। इस जानकारी को इन देशों के खिलाफ इस्तेमाल किया जायेगा।  

उत्‍तर कोरिया में तैयार हो रही है जासूस हसीनाओं की सेना

दक्षिण कोरिया के खुफिया तंत्र से मिली जानकारी
इस बारे में सूचना दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय खुफिया विभाग से मिली है। दक्षिण कोरिया का मानना है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भले ही उनके देश और पश्चिमी राष्ट्रों का मुकाबला सैन्य शक्ति और संसाधनों में ना कर पायें पर इस तरह से वो इन देशों के बारे मिली जानकारी का इस्तेमाल उन पर दवाब बनाने के लिए कर सकते हैं। इसीलिए दक्षिण कोरिया ने अपनी सेना और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है कि वो अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट से बचें और गैर जरूरी लोगों की प्रोफाइल से दूर रहें।

उत्‍तर कोरिया में तैयार हो रही है जासूस हसीनाओं की सेना

हैक हुई हैं कई वेब साइट
खबर ये भी कि सेना और सैन्य अधिकारियों से जुड़ी करीब 40 वेबसाइटस को इसी तरह से हैक कर लिया गया है। वैसे महिला जासूसों और उनके जरिए दुशमन देशों को नुकसान पहुचाने की परंपरा बहुत पुरानी है। राजनीतिक षड़यत्रों के लिए इन हसीन माताहारियों को हर दौर में हथियार बनाया जाता रहा है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk