दक्षिण कोरिया ने दी जानकारी

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, इस बात की प्रबल संभावना है कि उत्तर कोरिया द्वारा अपने प्रमुख संस्थापक के जन्मदिन पर किया गया मिसाइल का परीक्षण सफल नहीं पाया है। इस बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अगले महीने बड़े स्तर पर एक बैठक आयोजित करने की तैयारी कर रहा है, जिसके मूल्यांकन के बाद वह आगे अपने निरंकुश शासन की रूपरेखा तैयार करेगा।

भविष्य की योजना की तैयारी में उत्तर कोरिया

रक्षा मंत्रालय ने ये भी कहा है कि, उत्तर कोरिया ने अभ्यास के तहत कुछ मिसाइलों और गोलों को समुद्र में दाग कर अपनी क्षमता को प्रदर्शित किया था। मंत्रालय के अनुसार, यह परीक्षण अचानक ही नहीं किया गया है, हो सकता है यह एक कम दूरी की मिसाइल का परीक्षण हो। उत्तर कोरिया ने यह प्रक्षेपण तब किया था, जब ऐसी अटकलें आ रही थी कि उसका प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया 3500 किलोमीटर की मध्यम दूरी वाली एक मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है। विदेशी विशेषज्ञों ने इस मिसाइल को "मुसुदन" उपनाम दिया है। आज किम द्वितीय सुंग की जंयती है, वो वर्तमान नेता के दादाजी होने के साथ-साथ देश के संस्थापक भी रहे हैं। उत्तर कोरिया अक्सर इस तरह के उकसावे वाले मिसाइल परीक्षण या परमाणु परीक्षण करते रहता है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk