बसपा ने उम्मीदवार भी फाइनल कर दिया

LUCKNOW (lucknow@inext.co.in)। पार्टी ने अपने हिस्से में आ रही दो सीटों में से एक बसपा को देने का फैसला किया है। इससे दोनों दलों में गठबंधन की नींव और पुख्ता होगी। दूसरी सीट पर सपा खुद अपना उम्मीदवार उतारेगी। वैसे तो यह चर्चा कई दिनों से चल रही थी कि विधान परिषद चुनाव में सपा एक सीट बसपा को देगी, लेकिन बुधवार को इस पर अंतिम मुहर लगा दी गई। मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी बसपा उम्मीदवार का समर्थन करने जा रही है। बसपा ने उम्मीदवार भी फाइनल कर दिया है।

भीम राव अंबेडकर आज नामांकन करेंगे

राज्यसभा चुनाव में पराजित हुए भीम राव अंबेडकर अब विधान परिषद में भेजे जाएंगे। सपा और बसपा के कुल सदस्यों को मिलाकर दो सीटों पर ही विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल की जा सकती है। बची हुई एक सीट पर सपा किसे टिकट देगी, यह अभी फाइनल नहीं किया गया है। विधान परिषद में बसपा के उम्मीदवार भीम राव अंबेडकर गुरुवार को नामांकन करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने यह जानकारी दी।

आज उपवास के दौरान PM मोदी करेंगे काम, पहले भी कर चुके हैं सद्भावना उपवास

AAP ने राजस्थान से कुमार विश्वास को हटाकर दीपक बाजपेई को बनाया प्रभारी, फैसले के बाद कुमार ने ट्वीट की ये कविता

National News inextlive from India News Desk