क्कन्ञ्जहृन्: संविदा पर कार्यरत 3021 आयुष चिकित्सकों को संविदा पर कार्यरत एमबीबीएस चिकित्सकों के बराबर 49 हजार रुपए मानदेय मिलेगा। सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ज्ञान भवन में आयोजित आयुर्वेद पर्व के इनॉगरेशन में यह घोषणा की। आयोजन ऑल इंडिया आयुर्वेदिक कांग्रेस के तत्वावधान में बिहार स्टेट आयुर्वेदिक कांग्रेस तथा स्वास्थ्य (आयुष) विभाग ने किया था। 2010 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 1384 तथा 2015 में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के तहत 1637 आयुष चिकित्सकों की बहाली हुई थी। अभी 2010 वाले को 25 हजार दो सौ व 2015 वाले को 21 हजार मिलता है।

लंबे समय से कर रहे थे मांग

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय ने बताया कि ऐसोसियेशन मानदेय को एमबीबीएस चिकित्सकों के समतुल्य करने की लंबे समय से मांग कर रहा है। इसे मुख्यमंत्री ने आज पूरा कर दिया।