GORAKHPUR: रोडवेज की एसी बसों में वीआईपी कोटे के लिए रखी जाने वाली सीटें अब बस छूटने के छह घंटे पहले ही बुक करनी होगी नहीं तो रोडवेज इसे पैसेंजर्स के लिए बुक कर देगा। इसके लिए रोडवेज के एमडी ने निर्देश जारी किया है। ऐसे में अब बस छूटने के महज कुछ देर पहले सफर की प्लानिंग करने वाले माननीयों को सीट नहीं मिल पाएगी। इतना ही नहीं इसकी बुकिंग भी अब वीआईपी को बकायदा ऑनलाइन करनी होगी।

खाली जाती थी सीटें

दरअसल रोडवेज की ओर से चलाई जाने वाली वाल्वो, स्कैनिया, जनरथ सहित अन्य सभी एसी बसों में वीआईपी के लिए चार सीटें रिजर्व रखी जाती थी। ऐसे में माननीय लोग कभी भी बसों में बिना पहले से सीट बुक किए सफर कर लेते थे। लेकिन अक्सर वीआईपी के नहीं आने से रोजाना यह सीटें खाली जाती थी। इससे रोडवेज को रोजाना नुकसान सहना पड़ता था।

वर्जन

एसी में रिजर्व रखी जाने वाली वीआईपी सीटों की बुकिंग अब बस छूटने से छह घंटे पहले करानी होगी। इसके लिए मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है। अगर छह घंटे पहले यह सीटें वीआईपी के लिए बुक नहीं हुई तो इसे पैसेंजर्स के लिए बुक कर दिया जाएगा।

एसके राय, आरएम रोडवेज