वीडियो : बिना कार्ड ऐसे करें पेमेंट,पांच स्‍टेप में जानें भारत qr कोड कैसे करता है काम
जिस बैंक में खाता हो उसका ऐप मोबाइल में डाउनलोड करें
भारत QR कोड से पेमेंट के लिए सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता हो उस बैंक का मोबाइल एप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। फिलहाल इस सिस्टम से 15 बैंक जुड़े हैं। इन बैंकों में एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक लिमिटेड, करुर वैश्य बैंक, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, यस बैंक शामिल हैं। इस सुविधा से पेमेंट के लिए इन बैंकों में आपका खाता होना जरूरी है।


वीडियो : बिना कार्ड ऐसे करें पेमेंट,पांच स्‍टेप में जानें भारत qr कोड कैसे करता है काम
एप में फिल करें बैंक या कार्ड की डिटेल
इंस्टॉल एप अपने बैंक के ऑनलाइन यूजर नेम और पासवर्ड से चालू कर सकते हैं। या फिर डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल फिल करके चालू कर सकते हैं। इस एप में वही कार्ड काम करेंगे जो RuPay, MasterCard और VISA हों। जल्दी ही American Express भी भारत क्यूआर से जुड़ जाएगा लेकिन अभी इस कार्ड के जरिए भारत क्यूआर कोड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।


वीडियो : बिना कार्ड ऐसे करें पेमेंट,पांच स्‍टेप में जानें भारत qr कोड कैसे करता है काम
मर्चेंट जनरेट करें भारत क्यूआर कोड
एक बार एप चालू हो जाए तो मर्चेंट यूपीआई ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपके खाते का क्यूआर कोड दिखने लगेगा इस कोड को स्कैन करके जो भी पेमेंट करेगा पैसा तुरंत कोड से जुड़े खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। ट्रांजेक्शन मैसेज संबंधित मोबाइल नंबर पर उसी समय आ जाता है। बार-बार कोड दिखाने के झंझट से मुक्ति के लिए कोड को मेल पर शेयर करें और डाउनलोड करके प्रिंट कर लें ताकि कंज्यूमर इसे स्कैन करके पेमेंट कर सकें।
नोट : कोड मर्चेंट या कोई भी यूजर जनरेट कर सकता है और पैसा ट्रांसफर करने के लिए इसका उपयोग कर सकता है।

 


कंज्यूमर करें 'स्कैन एंड पे'
एक बार एप चालू हो जाए तो आप यूपीआई ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद स्कैन एंड पे ऑप्शन पर क्लिक करके मर्चेंट के भारत क्यूआर कोड को स्कैन करें। स्कैन के बाद पेमेंट की रकम के लिए एक विंडो खुलेगी। इसमें रकम भर कर पिन या पासकोड भरना होगा। इसके बाद पेमेंट बटन पर क्लिक करें। पैसा ट्रांसफर होने पर कंज्यूमर और मर्चेंट दोनों के अकाउंट से जुड़े मोबाइल पर मैसेज आता है। इस तरह कोई भी यूजर दूसरे यूजर के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकता है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk