-कॉलेज प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

-कमिश्नर--DM से लगायी इंसाफी की गुहार

VARANASI

एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिग की छात्राओं ने प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पीएम के रवीन्द्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। लिखित शिकायत कार्यालय प्रभारी को सौंपने के बाद डीएम से मिलने पहुंची लेकिन उनके नहीं मिलने पर कमिश्नर से मिलकर अपनी बात कही। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लौटीं।

नहीं हुई परीक्षा

संसदीय कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहीं

नर्सिग एवं बीपीटी छात्राओं का कहना है कि उनका वर्ष ख्0क्भ् में प्रवेश हुआ। इसमें बीपीटी के क्9 व बीएससी नर्सिग में ख्फ् विद्यार्थियों को प्रवेश मिला। आरोप है कि आज तक उनकी परीक्षा नहीं हुई, जबकि फर्जी तरीके से द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लिए भी प्रवेश ले लिया गया है। यह भी आरोप लगाया कि एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिग की मान्यता अस्थाई है और इंडियन नर्सिग काउंसिल की ओर से एनओसी भी नहीं मिली है। इसके कारण सभी विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। प्रति विद्यार्थी उनसे क्.8म् लाख रुपये फीस ली जाती है। फीस की पर्ची पर विद्यापीठ की जगह लखनऊ के सीएमएस स्वास्थ्य विश्वविद्यालय अंकित होने पर भी सवाल उठाया। कहा कि एपेक्स कॉलेज का काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर कोई ब्योरा नहीं है। यह भी आरोप लगाया जब इस बारे में पूछा जाता है तो प्रबंधन की ओर से उनको धमकी दी जाती है और छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी की जाती है। यहां पर बीपीटी कॉलेज का प्रिंसिपल कौन है यह भी नहीं बताया जाता। आंदोलनरत छात्राओं ने मांग किया है कि कॉलेज की धोखाधड़ी की जांच कर उस पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री के यहां पर पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है। चेताया कि अगर जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई तो छात्राएं सीएम के दर पर जाएंगीं।