RANCHI: रिम्स नर्सिग कालेज की क्फ्0 स्टूडेंट्स शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। डायरेक्टर आफिस के बाहर रिम्सोनियन हाल में धरने पर बैठी स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक नर्सिग कालेज को मान्यता नहीं मिलती है वे धरने पर बैठी रहेंगी। ऐसे में रिम्स में मरीजों का इलाज भी प्रभावित हो रहा है। पहले से ही नर्सो की कमी के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि एक्टिंग डायरेक्टर डॉ। आरके श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स से बात कर उनसे मंगलवार तक हड़ताल स्थगित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर सोमवार को नर्सिग काउंसिल आफ इंडिया के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वहीं, स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें इस समस्या का स्थाई समाधान चाहिए। देर रात तक स्टूडेंट्स धरने पर बैठी रहीं।

पहले भी कैंसिल हुई थी मान्यता

स्टूडेंट्स ने बताया कि पहले भी नर्सिग कालेज की मान्यता कैंसिल हुई थी। उस समय भी स्टूडेंट्स ने अपनी आवाज उठाई थी। तब जाकर कालेज को बैक डेट से मान्यता मिली थी। स्टूडेंट्स ने कहा कि प्रबंधन को इसका स्थाई समाधान करना होगा। इस पर एक्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि इसमें थोड़ा समय लगता है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए हास्पिटल में मरीजों की सेवा करनी चाहिए।