- भाजपा पर लगाया फर्जी वोट डलवाने का आरोप

LUCKNOW :

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सांप्रदायिक गठजोड़ के विरूद्ध लोकतांत्रिक और प्रगतिशील ताकतों की एकजुटता ने भाजपा खेमे में हताशा पैदा कर दी है। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान भी भाजपा की बौखलाहट देखने को मिली। राज्य सरकार ने एक वर्ष में जनता को निराश किया है और जनहित में एक योजना भी लागू नहीं की। इससे भाजपा के खिलाफ जनता का आक्रोश भी खुलकर सामने आया है। नतीजतन सत्तारूढ़ दल चुनावी परिणामों को प्रभावित करने के लिए ओछे हथकंडों पर उतर आया है।

भाजपा पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ईवीएम मशीनों के इस्तेमाल के खतरे पर आगाह करा चुके हैं। आज 50 से ज्यादा ईवीएम मशीनों की खराबी से कई जगह मतदान में रुकावट आई। घंटो तक इन्हें ठीक नही कराया गया जिससे नाराज मतदाता बिना वोट डाले ही चले गए। आरोप लगाया कि कई जगह मतदाताओं को रोकने की भी घटनाएं हुई। भाजपा के दबंगों ने पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर जबरन फर्जी रूप से भाजपा के पक्ष में बटन दबाकर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता ही नष्ट कर दी। उन्होंने बड़ी संख्या में ईवीएम मशीनों के खराब होने की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और जिन बूथों पर मतदान घंटों बाधित रहा वहां दोबारा मतदान कराने की मांग की।