1 . कंगना के कुछ करीबियों से इस तरह की बात सुनने को मिली, जो आपको भी शायद चौंका दे। वह ये कि अपने परिवार के साथ रहने के समय कंगना बेहद आसली थीं। वह इतनी आलसी थीं कि उनको नहाने तक से नफरत थी। उनको नहाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था।

2 . फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' इनकी ऑल टाइम फेवरेट मूवी थी। वह इस फिल्म को तब से देखती आ रही हैं, जब वह सिर्फ 8 साल की थीं। इसके बावजूद आज तक वह इस मूवी से बोर नहीं हुईं।

3 . इस समय वह इंडस्ट्री से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में पांव जमाने के लिए अपने संघर्ष के दिनों की पूरी कहानी बयां की थी। इन्होंने बताया था कि कॅरियर की शुरुआत में ऑडिशंस देने के लिए इन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेन और बसों में खूब धक्के खाए थे।

पढ़ें इसे भी : लगता है सनी लियोन व निया शर्मा के बीच हॉट दिखने का कांपटीशन चल रहा है

4 . इन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि इनका बचपन गरीबी और संघर्ष के बीच बीता था। उस दौरान इनकी जिंदगी में कुछ ऐसी भी रातें आईं जब इनको अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर ही सोना पड़ा था। ऐसा इसलिए कि उस समय इनके परिवार के पास रहने के लिए छोटा सा घर तक नहीं था।

जब 8 साल की थी तबसे 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' देख रही कंगना को नहाना नहीं पसंद

5 . बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' में कंगना को मौका मिला था सलमान खान के साथ काम करने का, लेकिन दुर्भाग्य से वह इस मूवी का हिस्सा नहीं बन सकीं। इसके पीछे कारण था कि वह पहले ही अपनी फिल्म 'रंगून' के लिए विशाल भारद्वाज को डेट्स दे चुकी थीं और उनके पास 'सुल्तान' के लिए डेट्स ही नहीं थीं।

6 . कंगना ने फिल्म 'क्वीन' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता।

7 . कंगना के बारे में ये भी सुनने को आया है कि संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक में वह मान्यता दत्त का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका एक्टर रणबीर कपूर निभा रहे हैं।

जब 8 साल की थी तबसे 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' देख रही कंगना को नहाना नहीं पसंद

8 . कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई पर बनने वाली बायोपिक भी साइन की है। वह इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नजर आएंगी। बड़ी बात ये है कि इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर हग ग्रैंट भी नजर आएंगे। वह इस बायोपिक में अंग्रेजी अधिकारी जनरल हग रोज की भूमिका निभाएंगे।

9 . एक्टर इमरान खान की फिल्म 'कट्टी-बट्टी' तो आपको याद ही होगी। इसके बारे में बता दें कि फिल्म की शुरुआत के 7 मिनट कंगना ने डायरेक्ट किए हैं। वह इस फिल्म में बिना बालों के भी नजर आईं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें इनको एक खतरनाक बीमारी से जूझते हुए दिखाया गया है।

10 . कंगना के पेरेंट्स फिल्म इंडस्ट्री में उनके कॅरियर से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। यही वजह रही कि कॅरियर की शुरुआत करते समय इनके पेरेंट्स ने इनको घर से निकाल दिया था। घर छोड़ते वक्त इनके पास स्ट्रगल तक के पैसे नहीं थे। इसके बावजूद इन्होंने जबरदस्त स्ट्रगल किया।

पढ़ें इसे भी : इन बॉलीवुड सितारों से ज्यादा कमाते हैं कपिल शर्मा

11 . कंगना ने अपनी स्कूलिंग चंडीगढ़ के DAV पब्लिक स्कूल से पूरी की। उसके बाद अपनी कॉलेज लाइफ को इन्होंने बीच में ही छोड़ दिया। कॉलेज की पढ़ाई को छोड़कर इन्होंने 2013 में उसी दौरान दिल्ली की एक मॉडलिंग एजेंसी ज्वाइन कर ली। फिर क्या था शुरू कर दी इन्होंने मॉडल बनने की तैयारी।

जब 8 साल की थी तबसे 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' देख रही कंगना को नहाना नहीं पसंद

12 . बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'गैंगस्टर' से एंट्री करने से पहले कंगना ने दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ भी काम किया।

13 . इनकी छोटी बहन रंगोली 2005 में एसिड अटैक का शिकार हुई थीं। किसी आदमी ने इनके शरीर पर एसिड फेंककर इनको नुकसान पहुंचाया था।

14 . कंगना की प्रतिभा सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करने तक ही सीमित नहीं है। वह पीरियोडिक फिल्में लिखती भी हैं और 9 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म को वह डायरेक्ट भी कर चुकी हैं।

पढ़ें इसे भी : जानिए कपिल शर्मा से नाराज सुनील ग्रोवर व चंदन प्रभाकर को कितने पैसे मिलते हैं

15 . आपमें से ज्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते होंगे कि फिल्म 'क्वीन' के सभी डायलॉग्स खुद कंगना के ही लिखे हुए हैं।

जब 8 साल की थी तबसे 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' देख रही कंगना को नहाना नहीं पसंद

16 . कंगना जिंदगी में शादी की अहमियत पर विश्वास नहीं रखतीं। सिर्फ यही नहीं खुद इनका तो यहां तक कहना है कि अगर संभव हुआ तो वह कभी शादी करेंगी ही नहीं। इनका मानना है कि लड़कियों को अपने टीनएज में अपनी पहचान बनाने पर फोकस करना चाहिए न कि शादी करने पर।

17 . कंगना खुद ऐसा मानती हैं कि वह स्वभाव से बेहद जिद्दी, हठीली और किसी को भी मुश्किल से खुश करने वाली हैं।

18 . कंगना के पिता एक बिजनेसमैन हैं और इनकी मां एक क्वालीफाइड संस्कृत टीचर हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk