कुछ फिल्में बन गईं मेरी पहचान

रानी ने अपने जीवन के 40 साल बीतने पर गर्व महसूस किया और कहा कि मैं 22 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। मैं बहुत ही लकी हूं जो मुझे अपने काम के बदले में इतना सारा प्यार और सराहना मिली। रानी ने कहा क्या सच में हम आर्टिस्ट समाज बदलने के लिए जिम्मेदार हैं। हम एक्टर्स की वजह से ही समाजिक सोच को बदलने की हिम्मत मिलती है। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे कई बार फिल्मों में ऐसे कंटेंट मिले जिन पर मैने काम किया जिससे समाज को कोई मैसेज मिला। मैं उन सभी फिल्म मेकर्स को धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने अपनी फिल्मों के करेक्टर को लेकर मुझ पर भरोसा किया। आपके किरदार, आपकी फिल्म्स न जाने कब मेरी पहचान बन गई।

40वें जन्‍मदिन पर फैंस के नाम रानी मुखर्जी का खुला खत,बताया इंडस्ट्री में किन परेशानियों से जूझना पडा़

मैरिड एक्ट्रेस की जिंदगी में सपने नहीं

एक महिला के तौर पर रानी का ये कहना है कि मैं मानती हूं कि खुद को हर दिन प्रूफ करना कोई आसान काम नहीं है। फिल्मों में एक एक्ट्रेस का काफी छोटा करियर होता है। एक शादीशुदा एक्ट्रेस जब मां बनती है तो उसके सपने और कुछ करने की इच्छाएं अपने आप ही कब्र में दफन हो जाते हैं। हमें अपने आसपास के रूढी़वादी लोगों के साथ हर दिन जीना होता है और कई परेशानियों का सामना भी करना होता है। रानी के मुताबिक इस इंडस्ट्री में साफ तौर पर एक्टर्स और एक्ट्रेस मे असामनता है। हमें हमारे लुक्स, डांसिंग स्किल्स, हाईट, वेट, आवाज और एक्टिंग के लिए जज किया जाता है। जब हम घर से बाहर कदम रखते हैं तो हमें दूसरों से बेस्ट बन कर दिखाना होता है। मैं इन 'हिचकियों' को नहीं झेल सकती जिससे मेरी साथी एक्ट्रेसेज पहले से ही जूझ रही हैं और जिन्हें मैने फेस किया है और शायद आगे भी हर दिन करूंगी।

बर्थ डे स्पेशल : जानिए रानी मुखर्जी की जिंदगी में 21 तारीख की तिकडी़ का क्या है रहस्य

40वें जन्‍मदिन पर फैंस के नाम रानी मुखर्जी का खुला खत,बताया इंडस्ट्री में किन परेशानियों से जूझना पडा़

ऐसे होगा रानी का फिल्मी करियर मीनिंगफुल

मैं इन रूढी़वादी सोच को बदलना चाहती हूं इसलिए मैं शादी और मां बनने के बाद फिर से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हूं। मैं लगातार काम करूंगी और इन पुरानी बेकार सोच से लडूंगी। मेरी सभी खूबसूरत, दयालु और टैलेंटेड साथी एक्ट्रेसेज मेरे साथ ये उम्मीद करती होगीं कि हमारी इंडस्ट्री इन सब मामलों में और भी मेच्योर हो जाए। मुझे लगता है कि बहुत जल्द चीजें बदलेगीं। अगर ऐसा हुआ तो मेरे फिल्मी करियर की जर्नी मुझे मीनिंगफुल लगेगी। ये सब केवल समय का खेल है। मैं जल्द लौटूगीं आप सभी के मनोरंजन के लिए। तब तक के लिए लव यू ऑल

रानी ने 'राजा की आएगी बारात' से शुरू किया बॉलीवुड का सफर

40वें जन्‍मदिन पर फैंस के नाम रानी मुखर्जी का खुला खत,बताया इंडस्ट्री में किन परेशानियों से जूझना पडा़

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk