एक अनोखी पहल की
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आज भुखमरी पूरी दुनिया की एक बड़ी समस्या है। वहीं एक अखबार के लिए उसका फ्रंट पेज कितना जरूरी होता है, यह भी बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में हाल ही में 28 मई को वर्ल्ड हंगर डे पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट अखबार ने अपना फ्रंट पेज खाली छोड़ा था, ताकि लोग उसे देखकर उन करोड़ों भारतीयों का दर्द महसूस कर सकें, जिनकी खाने की प्लेट खाली रहती है। इस अनोखी पहल के साथ इस दिन संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन की द स्टेट ऑफ फूड इनसिक्योरिटी की चौकाने वाली रिपोर्ट को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसमें सामने आया है कि करोड़ों की आबादी वाले भारत में रोजाना 20 करोड़ लोग भूखे पेट सोते हैं।

वर्ल्ड हंगर डे पर दैनिक जागरण-आई नेक्‍स्‍ट ने फ्रंट पेज खाली छोड़कर चलाई अनोखी मुहिम,मिल रहा सबका साथ

 

यहां हो रहे हैं रियलिटी चेक
इस विशेष दिन पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अखबार ने अपना पहला पेज पूरा खाली छोड़कर भुखमरी जैसी सामाजिक समस्या से लड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट अपनी यह मुहिम #BlankForHunger के नाम से पूरे एक साल चलाएगा। इस दौरान वह जगह-जगह खाने की बर्बादी को रोकने के लिए रियलिटी चेक करेगा। पार्टी, इवेंट्स, होटल्स और रेस्टोरेंट्स आदि उसके इस रियलिटी चेक में शामिल  होंगे।

वर्ल्ड हंगर डे पर दैनिक जागरण-आई नेक्‍स्‍ट ने फ्रंट पेज खाली छोड़कर चलाई अनोखी मुहिम,मिल रहा सबका साथ

 

ऑनलाइन भी जारी है मुहिम
सबसे खास बात तो यह है कि इस पूरी मुहिम को दैनिक जागरण-आईनेक्ट्स के डिजिटल प्लेटफार्म ‘inextlive.com’ व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी रन किया जा रहा है। जिससे कि बड़ी संख्या में लोग इस मुहिम में शामिल हों और समाज खुद, अन्न की इस बर्बादी की रोकने का प्रयास करे। इसके अलावा होर्डिंग और बैनर के जरिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। अब तक कई सेलेब्रिटीज और बड़े प्रतिष्ठित संस्थान भी अखबार की इस मुहिम की तारीफ करके इसमें शामिल हो चुके हैं।

वर्ल्ड हंगर डे पर दैनिक जागरण-आई नेक्‍स्‍ट ने फ्रंट पेज खाली छोड़कर चलाई अनोखी मुहिम,मिल रहा सबका साथ

 

सोशल मीडिया पर भी तारीफ
सबसे खास बात तो यह है कि स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील बांटने वाले इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन के हरियाणा चैप्टर ने भी इस अभियान को अपना पूरा समर्थन किया है। इसके अलावा ब्रिटेन की संस्था ने भी सोशल मीडिया पर इस अभियान काफी तारीफ की है। बड़ी संख्या में लोग इस अभियान को सफल बनाने के लिए साथ आ रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk