मॉल्स की हालत ठीक नहीं

दिल्ली में अचल सम्पत्ति बाजार के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी जेएलएल ने हाल ही में इन शॉपिंग माल्स को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें उसने खुलासा किया देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में आज शॉपिंग मॉल्स की भरमार है. अकेले दिल्ली में करीब 100 शॉपिंग माल्स खुले हैं. ऐसे में इतनी ज्यादा तादाद में खुले इन शॉपिंग मॉल्स की हालत कुछ खास ठीक नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में करीब 12 शॉपिंग मॉल्स ऐसे हैं जो अच्छे से चल रहे हैं. जिनमें साकेत का सेलेक्ट सिटी माल, वसंत कुंज का एंबियंस माल, पश्चिम दिल्ली का पेसिफिक माल और एमजी रोड गुड़गांव का एमजीएफ मेट्रोपोलिटन माल आदि शामिल है. शामिलयहां पर कस्टमर्स घूमने आने के साथ ही खरीददारी भी करते हैं.

मुंबई में मॉल्स का करोबार अच्छा

इसके अलावा बाकी बचे शॉपिंग माल्स लोगों के बीच इतने ज्यादा न तो चर्चित हैं और न ही वहां लोग कुछ खास खरीदारी करते हैं.रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि दिल्ली की अपेक्षा मुंबई में मॉल्स का करोबार काफी अच्छा है. यहां पर करीब 10 से 16 मॉल्स की हालात काफी अच्छी है. यहां पर हर दिन ही शॉपिंग माल्स में लाखों रुपये की खरीदारी होती है. वहीं इसके अलावा दिल्ली मुंबई समेत देश के दूसरे बड़े शहर कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद में करीब 250 से अधिक शॉपिंग माल्स चल रहे हैं. जिनमें बस कुछ ही शॉपिंग माल्स की हालत अच्छी है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk