-सुबह 4.40 बजे लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची लेकिन पांच घंटे बाद बुझ पाई आग

-सोशल एक्टिविस्ट संजय ने एफआईआर दर्ज कराया

PATNA: जीवी मॉल में ग्राउंड फ्लोर और फ‌र्स्ट फ्लोर पर कई शॉप हैं। जबकि सेकेंड फ्लोर से लेकर पांचवे फ्लोर तक में एसबीआई लाईफ, मेंटर्स कोचिंग, हैंग ओवर, रैंबिसन शिशा लाउंज थी। आग लगने से इन सब का काफी नुकसान हुआ। एक अनुमान के अनुसार नुकसान का आकलन करोड़ों रुपए में किया गया है।

दिखावे का था फायर सिस्टम

मॉल को फायर सिस्टम के सारे मानकों के आधार पर बनाया गया था। मानकों के आधार पर फायर सिस्टम की सारी सुविधाएं अंदर में मौजूद थी। लेकिन मौके पर ये फायर सिस्टम दिखावे का निकला। मॉल के अंदर आग लगने पर पानी की बौछार के लिए स्प्रिंग कलर लगा था। इसकी व्यवस्था ऐसी थी कि म्8 डिग्री टेंप्रेचर होने पर पानी की बौछार खुद शुरू हो जाती। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। किसी ने उसकी पानी की सप्लाई बंद कर रखी थी। डाउन कमर सिस्टम, हारडेन बॉक्स और वॉल हॉज बॉक्स लगे होने के बाद भी काम नहीं आया। यहां तक की धुआं उठने पर इमरजेंसी आलार्म भी नहीं बजा।

आग पर काबू पाने में लगे भ् घंटे

सूचना मिलने के महज क्0 मिनट में ही फायर ब्रिगेड की पहली गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग की भयावहता को देखते हुए पूरे फायर स्टेशन को अलर्ट किया गया। देखते ही देखते लोदीपुर, सचिवालय और दानापुर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की क्ख् युनिट मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भ् युनिट को पेट्रोल पंप की ओर से आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया। सुबह के पौने पांच बजे से चला ऑपरेशन करीब क्0 बजे तक चला।

खुद पहुंच गए थे डीजी

सुबह-सुबह बोरिंग रोड के मॉल में भयानक आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर सर्विस के डायरेक्टर जनरल पीएन राय खुद मौके पर पहुंच गए थे। डीजी के डायरेक्शन में फायर ब्रिगेड की टीम ने जबरदस्त तरीके से काम किया। उंची बिल्डिंग होने की वजह से आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही थी। परेशानी को देखते हुए डीजी के निर्देश पर तुरंत हाइड्रोलिक सिस्टम को मंगवाया गया।

मालिक के खिलाफ हुआ एफआईआर

मॉल मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। पटना के सोशल एक्टिविस्ट संजय ने इस मामले में एसके पुरी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें मॉल के मालिक प्रवीण कुमार को नामजद किया है। एसएचओ ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

मॉल में लगी आग काफी गंभीर थी। मौके पर सभी फायर स्टेशन के अधिकारी आ गए थे। काफी अच्छे से इस हादसे को हैंडल किया गया। आग पेट्रोल पंप की ओर न फैले इसे ध्यान में रख कर कार्रवाई की गई। आग लगने के कारणों की अभी जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर मेन कारण सामने आएगा।

-पीएन राय, डायरेक्टर जनरल, फायर सर्विस