- डॉ। शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी संचालित करेगा 21 नए कोर्स

- बैचलर ऑफ आडियोलॉजी एंड स्पीच लैग्वेज पैथालॉजी में ओपीडी सेवाएं भी होंगी शुरू

LUCKNOW: डॉ। शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी (एसएमयू) में नए सेशन से आर्किटेक्चर कोर्स के साथ-साथ कुल नए 21 कोर्स शुरू किए जाएंगे। जिसमें दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए सांकेतिक भाषा में बीवोक कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा बैचलर ऑफ आडियोलॉजी एंड स्पीच लैग्वेज पैथालॉजी में ओपीडी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। निशीथ राय ने सैटर डे को दी। वह अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा होने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। वीसी ने अपने तीन साल के कार्यकाल के बारे में बताया कि उन्होंने लॉ, संगीत एवं ललित कला संकाय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय, कम्प्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी संकाय, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय की स्थापना की। बताया कि 8 संकायों के 29 विभागों चल रहे हैं। पीएचडी भी शुरू की। भोजपुरी अध्ययन एवं शोध केन्द्र, साइन लैग्वेज एंड डेफ स्टडीज केन्द्र, सेंटर फॉर डिसएबेलिटी स्टडीज सहित कुल चार केन्द्र संचालित हो रहे हैं।

नए सेशन से शुरू होंगे यह कोर्स

- फैकेल्टी ऑफ आर्कीटेक्चर के तहत बी आर्क कोर्स

- कला संकाय में दर्शनशास्त्र, लाइब्रेरी साइंस, भूगोल, मनोविज्ञान व

मानवशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जीवविज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी एवं संगीत

- मास्टर ऑफ आडियोलॉजी एंड स्पीच लैग्वेज पैथोलॉजी

- मास्टर ऑफ प्रॉस्थेटिक्स एंड आर्थोटिक्स

- दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से बीएड स्पेशल एजूकेशन

- बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड स्पेशल एजूकेशन में चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड

- दो वर्षीय बीएड स्पेशल एजूकेशन, लर्निंग डिसएबिलिटी

- दो वर्षीय बीएड स्पेशल एजूकेशन मल्टिपल डिसएबिलिटी

- एक वर्षीय डिप्लोमा एवं हियरिंग एड रिपेयर एंड इयर मोल्ड टेक्नोलॉजी

- डेफ कॉलेज के तहत सांकेतिक भाषा में तीन वर्षीय बीवोक कोर्स

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देगी यूनिवर्सिटी

वीसी प्रो। राय ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष से कैम्पस में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ जाएगा। पांच मंजिला सेंट्रल लाइब्रेरी की ऊर्जा की जरुरत सौर ऊर्जा से पूरी की जाएगी। कैम्पस को इकोफ्रेन्डली बनने के लिए सभी भवनों में सौर ऊर्जा का प्रयोग ि1कया जाएगा।

अप्रैल से मिलेंगे एडमिशन फॉर्म

सभी कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस माह के मध्य तक एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगेंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी फॉर्म ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों ही मोड में मिलेंगे।