लड़कियों के हास्टल लगभग खाली, लड़के हास्टल खाली न करने पर अभी भी अड़े

समर हास्टल के लिये निवास की गलत सूचना देने वालों का निरस्त होगा विवि से प्रवेश

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हास्टल्स में आज से आपरेशन क्लीन अभियान की शुरुआत हो जायेगी। इसके लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सैटरडे को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के चलते फोर्स मिलने में कुछ दिक्कत हो सकती है। फिर भी इविवि के चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे ने कहा है कि उनकी ओर से एसएसपी और कर्नलगंज थाने को सूचना भेज दी गई है। 20 मई से अभियान का आगाज हो जायेगा।

एएन झा व कल्पना चावला चैलेंज

जिला, पुलिस और एयू एडमिनिस्ट्रेशन के संयुक्त अभियान के तहत पहले दिन बनाये गये तीनो समर हास्टल को वॉशआउट किया जायेगा। केपीयूसी के 176 अन्त:वासियों में 164 ने पहले ही कमरा छोड़ दिया है। एएन झा और लड़कियों के कल्पना चावला हास्टल हास्टल को खाली कराने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। एएन झा हास्टल के 166 अन्त:वासियों में 98 और कल्पना चावला में 124 में 89 ने ही कमरा छोड़ा है।

संडे से असली दंगल

वैसे हास्टल वॉशआउट का असली चैलेंज संडे से शुरू होगा। क्योंकि, इस दिन से हास्टल में कमरा न छोड़कर जाने वालों का प्रोटेस्ट ऑफिसर्स को झेलने को मिल सकता है। अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो हास्टल खाली करने के मामले में लड़कियां टॉप पर रही हैं। लड़कियों के सभी हास्टल को मिलाकर कुल संख्या की बात करें तो लड़कियों के हास्टल लगभग लगभग खाली हो चुके हैं। शनिवार की शाम और देर रात तक उनके जाने का सिलसिला जारी था।

ताराचन्द में तीन ने छोड़ा कमरा

वहीं लड़के अभी भी हास्टल खाली न करने पर अड़े हुये हैं। ताराचन्द्र हास्टल में 300 में मात्र 03 अन्त:वासी ही कमरा खाली करके गये हैं। ऐसे ही लड़कों के बाकी हास्टल का भी हाल है। जहां मुट्ठीभर छात्रों ने ही अभी तक कमरा छोड़ा है। ओवरआल सैटरडे तक कुल 20 हास्टल में रह रहे 3995 अन्त:वासियों में 1666 ने ही कमरा छोड़ा है। इधर, सैटरडे को चीफ प्रॉक्टर की अध्यक्षता में हुई ग्रीवांस कमेटी की बैठक में तय किया गया कि समर हास्टल के लिये आवेदन करने वाले दिव्यांगों को कमरा दिया जायेगा। इसके अलावा पंत हास्टल के लिये एलाटेड आठ नौ लड़कियों को भी समर हास्टल में जगह दी जायेगी।

डेटवाइज प्लान आपरेशन क्लीन

20 मई- एएन झा हास्टल, केपीयूसी, कल्पना चावला

21 मई- हिन्दू हास्टल, मुस्लिम बोर्डिग हाऊस

22 मई- हालैंड हाल, एसडी जैन

23 मई- डॉ। राधाकृष्णन ब्वायज, हॉल ऑफ रेजिडेंस ग‌र्ल्स हास्टल

24 मई- जीएन झा, पीसीबी

25 मई- एसएसएल, डायमंड जुबिली

26 मई- ताराचन्द

27 मई- सरोजनी नायडू, शताब्दी ग‌र्ल्स, प्रियदर्शनी एवं महादेवी वर्मा छात्रावास

--------

20 हॉस्टल्स में रहते हैं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र

3995 छात्रों को इन हॉस्टल्स में रहने का मिलता है मौका

1666 छात्र खाली करके जा चुके हैं हॉस्टल

2329 छात्रों को आउट करने के लिए चलेगा अभियान

अभी तक खाली किया हास्टल

हास्टल क्षमता रिक्त सीटें

एएन झा, 166, 98

डीजे, 136, 16

जीएन झा, 169, 32

पीसीबी, 262, 43

एसएसएल, 243, 23

ताराचन्द, 300, 03

शताब्दी ब्वायज, 130, 120

डॉ। एसआरके ब्वायज, 270, 75

एसएन ग‌र्ल्स, 229, 221

पीडी ग‌र्ल्स, 368, 252

शताब्दी ग‌र्ल्स, 197, 108

कल्पना चावला, 124, 89

महादेवी वर्मा, 100, 98

हाल ऑफ रेजीडेंस, 260, 156

हिन्दू हास्टल, 368, 34

केपीयूसी, 176, 164

एमबी हाऊस, 219, 70

हालैंड हाल, 219, 42

एसडी जैन, 59, 22

समर हास्टल हेतु आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपने आवेदन में निवास से संबंधित गलत सूचना दी है। उनकी जांच के लिये गोपनीय कमेटी गठित की गई है। गलत सूचना की पुष्टि होने पर छात्रावास से आवंटन रद्द होने के अलावा विवि से प्रवेश भी निरस्त होगा। यदि किसी ने भूलवश कोई सूचना दी है तो वह शनिवार तक अपने आवेदन पत्र वापस ले सकता है।

-डॉ। आरकेपी सिंह,

डीएसडब्ल्यू