स्कूलों में डांस पर बैन

दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब इलाके में सरकार ने स्कूलों में बच्चों के डांस करने पर बैन लगाने का निर्देश जारी किया है। पंजाब सरकार द्वारा जारी किये गए नोटिस में लिखा गया है कि बच्चों को डांस या अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए दबाव डालना धर्म के खिलाफ है, ऐसा करने वालों का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। इसके अलावा सरकारी नोटिस में यह भी कहा गया कि प्रतियोगिता, पैरेंट्स डे जैसे कार्यक्रमों में बच्चे हिंदी गानों पर डांस करते हुए नजर आते हैं। इसलिए सरकारी नियमों के तहत डांस को स्कूलों में बैन किया जाता है। अगर कोई स्कूल इस निर्देश का पालन करता नजर नहीं आता है तो सरकार के नियमों के तहत उनपर सख्त कार्यवाई की जायेगी।

सोमालिया में समोसा बैन

बता दें कि सोमालिया में समोसा खाने पर बैन लगाया गया है। दरअसल, समोसे के तीन नुकीले हिस्से वहां के उग्रवादी समूह को  ईसाइयों के पवित्र चिन्ह जैसे लगते हैं। इसी के चलते उन्होंने देश में समोसा बैन करवा दिया है।

पाक में स्‍कूलों में डांस हुआ बैन तो दुनिया के इन देशों में समोसे से लेकर चुइंगम है बैन

सिंगापुर में चुइंगम बैन

सिंगापुर में चुइंगम खाने के साथ उसका देश में आयात और निर्यात करना भी बैन है। यह बैन साल 1992 में तब लागू किया गया  था, जब किसी व्यक्ति ने चुइंगम चिपका कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा को कई घंटों तक बाधित कर दिया था।

पाक में स्‍कूलों में डांस हुआ बैन तो दुनिया के इन देशों में समोसे से लेकर चुइंगम है बैनMP में सैंडिल की वजह से कुछ ऐसे सीढ़ियों से फिसलीं हिलेरी क्लिंटन, जानें क्यों आईं वो भारत

इटली में मरना बैन है

यह सुनकर आपको थोड़ी देर के लिए हैरानी जरूर होगी, लेकिन सरकार के नियंमों के अनुसार इटली के एक गांव में मरना बैन है। ये इसलिए है, क्योंकि उस गांव में कोई कब्रिस्तान नहीं है। यही कारण है कि वहां लोग मरने के लिए दूसरे गांव में जाते हैं।

पाक में स्‍कूलों में डांस हुआ बैन तो दुनिया के इन देशों में समोसे से लेकर चुइंगम है बैन

उत्तर कोरिया में नीले जींस बैन

उत्तर कोरिया में नीले रंग की जींस पहनना बैन है। बताया जाता है कोरिया के लोगों का मानना है कि नीले रंग की जींस उन्हें अमेरिका द्वारा किये गए उनपर हमले की याद दिलाती है. इसलिए देश में नीली जींस को ही बैन कर दिया गया है।

पाक में स्‍कूलों में डांस हुआ बैन तो दुनिया के इन देशों में समोसे से लेकर चुइंगम है बैन

International News inextlive from World News Desk