झाड़ियों के अंदर लगाए

जानकारी के मुताबिक राजस्थान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगाए गए खुफिया कैमरे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आपत्ति के बाद हटा लिए गए। पाकिस्तान ने भारत की जासूसी के लिए पश्चिमी सीमा पर 200-300 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगा लिए थे। बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर जिलों से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अप्रैल में ये कैमरे झाड़ियों में घुसा कर लगाए गए थे और यह काम तेजी से चल रहा था। कैमरों के लिए पाकिस्तान ने सौर ऊर्जा वाले खंभे लगाए थे, ताकि इन कैमरों के लिए बिजली की जरूरत पूरी होती रहे। ये कैमरे चीन की टेक्नोलॉजी वाले थे।

केंद्र सरकार को दी जानकारी

बीएसएफ ने इसकी जानकारी होते ही पाकिस्तानी रेंजर्स को कड़ी आपत्ति जताई थी और इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी भेजी गई थी। भारत की आपत्ति और उफा (रूस) में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी राष्ट्रपति नवाज शरीफ की मुलाकात को देखते हुए आखिरकार पाकिस्तान ने ये कैमरे हटा लिए।बीएसएफ डीआईजी (राजस्थान फ्रंटियर) राजीव गांधी ने बताया कि पाकिस्तान भारतीय इलाके की निगरानी के लिए तकनीक का उपयोग कर रहा है। आपत्ति के बाद उसने कैमरे हटा लिए हैं, लेकिन अन्य इलाकों में अभी भी इस तरह की गतिविधियां हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk