RANCHI: रिम्स के पारा मेडिकल स्टूडेंट्स ने डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इसमें स्टूडेंट्स ने प्रबंधन से स्टाइपेंड देने की मांग की। कहा कि बाहर से जो स्टूडेंट्स आते है उनकी क्लास होती है और उन्हें हर महीने क्भ्00 रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। लेकिन रिम्स के ही स्टूडेंट्स को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें तो इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। वहीं अबतक उनके पास कोई फाइल नहीं आई है। इसके बाद को-आर्डिनेटर डॉ। एके सिन्हा को बुलाकर डायरेक्टर ने उनसे मामले की जानकारी ली। बताते चलें कि सरकार ने पारा मेडिकल स्टूडेंट्स को हर महीने स्टाइपेंड देने की मंजूरी दी है।

कालेज और हास्टल की भी मांग

स्टूडेंट्स ने डायरेक्टर से जल्द से जल्द पारा मेडिकल कालेज की बिल्डिंग को भी चालू कराने की मांग की। वहीं स्टूडेंट्स के लिए हास्टल की भी व्यवस्था करने की मांग रखी। इस पर डायरेक्टर ने स्टूडेंट्स से कहा कि उन्होंने बिल्डिंग का इंस्पेक्शन किया है और काम में तेजी लाने को कहा है। इसके साथ ही कुछ फंड सरकार से भी मांगा जाएगा, ताकि वहां की व्यवस्था दुरुस्त की जा सके।