- आज भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

PATNA : दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के साथ संडे की सुबह सड़क पर हजारों की भीड़ के साथ एक रोमांचक साइकिल राइड के लिए पटनाइट्स तैयार हो चुके है। यह साइकिल के दीवानों का सबसे बड़ा इवेंट है। बाइकॉथन सीजन 8 रेस नहीं, रैली है। जिसमें क्9 फरवरी को गांधी मैदान से सुबह म्.फ्0 बजे हजारों साइकिल के साथ फिटनेस फ्रीक्स निकलेंगे तो नजारा देखने लायक होगा। सफेद रंग की टीशर्ट और कैप में यह रैली 7 किलोमीटर का रूट तय करते हुए मगध महिला कॉलेज कैंपस तक पहुंचेगी। साइकिलिंग के दीवानों के लिए रजिस्ट्रेशन अब भी चालू रखा गया है। इस रैली में शामिल होने के लिए शनिवार को सुबह क्क् से शाम म् बजे तक पाटलीपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के ऑफिस में आना होगा। इसके अलावा रविवार को ओपन रजिस्ट्रेशन गांधी मैदान में ऑन द स्पॉट होगा।

राइडिंग के लिए साइकिल करें तैयार

इस राइड के लिए अपनी साइकिल पूरी तरह तैयार कर लें। आपकी साइकिल रैली के दौरान चमकदार दिखे इसके लिए इसकी सफाई कर लें। रैली के दौरान स्पेशल अट्रै्क्शन पाने के लिए आप साइकिल को अलग तरीके से सजा भी सकते हैं। इसके अलावा साइकिल पर एनवायर्नमेंट और हेल्थ से रिलेटेड संदेश भी टांग सकते हैं।

रैली के दौरान ये बरते सावधानी

- रैली के दौरान प्रशासन का सहयोग करें।

- वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस और वॉलेंटियर के निर्देशों को मानें

- साइकिल को तेज न चलाएं

- यह रेस नहीं रैली है इसिलिए ओवरटेक न करें।

- बाइकॉथन को एंज्वाय करने के लिए समय से पहले पहुंचे।

- किट में मिली कैप और टीशर्ट पहन कर साइकिल के साथ रैली के स्टार्टिंग प्वाइंट पर पहुंचे।

- माइक से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों को ध्यान से सुनें और पालन करें।

- लकी ड्रॉ के एनाउंसमेंट को ध्यान से सुनें।

- कार्यक्रम में पानी की व्यवस्था रहेगी, फिर भी एहतियात के लिए वाटर बॉटल साथ लाएं।

-पूरी तरह फिट होने पर ही रैली में भाग लें

- जिस भी बीमारी की दवा खाते हों, अपने साथ रखें।

रैली में साथ ये लाएं

- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ मिला किट कूपन, रिफ्रेशमेंट कूपन और लकी ड्रॉ कूपन जरूर लाएं।

- बिना कूपन के आपको किट, लकी ड्रॉ और रिफ्रेशमेंट की सुविधा नहीं मिलेगी।

रिपोर्टिग टाइम- सुबह म्.फ्0

स्थान- गांधी मैदान गेट नंबर क्, बिस्कोमान भवन के सामने

एंड प्वॉइंट- मगध महिला कॉलेज कैंपस

लकी ड्रा में आपके लिए है स्पेशल इनाम

रजिस्ट्रेशन के साथ मिले लकी ड्रॉ कूपन पर अपना नाम और नंबर लिखकर रैली के दौरान ड्रॉप बॉक्स में रखना होगा। लकी ड्रॉ में आप टाटा स्टाइडर की भ् साइकिल, भ् टीशर्ट, भ् शर्ट, फ् हेडफोन और फ् सनग्लासेज जीत सकते हैं।

परफॉर्मेस से गुलजार होगी रैली

रैली के एंड प्वाइंट मगध महिला कॉलेज में कई तरह के परफॉर्मेसेज वहां के माहौल में जोश भरेंगे। अजनबी आकाश अपने साथियों के साथ बैंड परफॉर्मेस से शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में नृत्यांगण

संस्थान के द्वारा जोशिले नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। रैली के समापन पर नुक्कड़ नाटक विनाश पंजे का आयोजन होगा।

ऑवर स्पांसर्स

टाइटल स्पांसर

रियलाइज रियलकॉन

एसोसिएशन विद

चाणक्या क्लासेज

साइबोटेक कैंपस

को स्पांसर

होली विजन इंटरनेशनल स्कूल

गाइडेंस

डॉ। डीवाई पाटिल स्कूल

गिफ्ट स्पांसर

टाटा स्ट्राइडर

जी-वन ग्लूकोज

सपोर्टेड बाई

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर