- सीएम से गुहार लगाने के बाद भी नहीं हो पाया इलाज

- पीडि़त कई बार लगा चुका है गुहार

PATNA : एक दिव्यांग सीएम से जान की भीख मांग रहा है। इलाज में काफी पैसा खर्च करने के बाद भी उसकी जिंदगी खतरे में है। वह डीएम से लेकर सीएम तक कई बार गुहार लगाया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक बार फिर सीएम से गुहार लगाते हुए उसने आर्थिक सहायता की मांग की है।

- परिवार को टूटने से बचाना चाहता है श्याम

पटना के बाजिपुर गेट नंबर ख् निवासी श्याम प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार को भेजे पत्र में कहा है कि वह एक हाथ व एक पैर से दिव्यांग है। वह बीपीएल परिवार से है और काफी गरीब है। सड़क दुर्घटना में वह हाथ पैर से दिव्यांग हो गया है। वर्ष ख्0क्ख् में हुई घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुआ था उसके बाद से उसका इलाज चल रहा है जिसमें काफी पैसा खर्च कर चुका है.उसका कहना है कि इलाज के लिए एक भी पैसा नहीं है। उसकी पत्‍‌नी मेहनत मजदूरी कर काम करती है और छोटे छोटे बच्चे हैं। उनके सामने पढ़ाई के साथ साथ खाने पीने का संकट है। पैसा के अभाव में वह इलाज नहीं करा पा रहा है। उसका कहना है कि इलाज नहीं हुआ तो उसकी जांन बचना मुश्किल है। ऐसे में परिवार टूट जाएगा। इस पत्र के साथ उसने पूर्व में दिए गए डीएम व अन्य अफसरों के पत्र की कापी भी दिया है।