- तैयारी पूरी, प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारी एवं पुलिस बल

- परीक्षा हॉल में कलम छोड कुछ भी ले जाने की नहीं मिलेगी इजाजत

- परीक्षा में हाफ शर्ट, चप्पल और लड़कियों को कुर्ती पहन का आने के निर्देश

PATNA/ SIWAN : रविवार को जिले में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इसके लिए जिला मुख्यालय में इस परीक्षा के लिए क्म् केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पदाधिकारी एवं प्रर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश के समय ही गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा की वीडियोग्राफी सभी केंद्रों पर होगी। बताते चलें कि परीक्षा में सात हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में आयोजित करने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। साथ ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षार्थियों को हाफ शर्ट, चप्पल और लड़कियों के लिए कुर्ती और चप्पल पहन कर शामिल होना है। नियंत्रण कक्ष ख्ब् घंटे के लिए कार्यरत रहेगा। इसके टेलीफोन नंबर 0म्क्भ्ब्-ख्ब्फ्70ब् पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।

नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहत्र्ता विधु भूषण चौधरी, सहित अपर समाहर्ता भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसकी तैयारी की समीक्षा शनिवार शाम को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बैठक में की। इसमें सभी केंद्राधीक्षक और प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट मौजूद थे।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

डीएवी पीजी कॉलेज, गवर्नमेंट डीएवी मध्य विद्यालय, डीच्वी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या हाई स्कूल, इस्लाच्यिा उच्च विद्यालय, जेडए इस्लामिया पीजी एंड इंटर कॉलेज, राजवंशी देवी बालिच उच्च विद्यालय, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल, संघमित्रा पब्लिक स्कूल, विद्या भवन महिला कॉलेज, वच्एम उच्च विद्यालय, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, दाउद मेमोरियल उर्दू ग‌र्ल्स।