PayTM पेमेंट बैंक में 4 परसेंट ब्याज के अलावा मिलेगा कैशबैक:
आज से देश भर में पेटीएम वॉलेट को पेटीएम पेमेंट बैंक के रूप में जाना जाएगा। पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने पर ग्राहकों को दूसरे बैंकों की तरह सालाना 4 परसेंट ब्याज तो मिलेगा ही। साथ ही अगर आप अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में 25 हजार से उससे ज्यादा रुपए जमा करते हैं, तो आपको मिलेगा 250 रुपए या उससे उससे ज्यादा का कैशबैक। टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल भी ऐसा ही पेमेंट बैंक लॉंच कर चुका है।

पेटीएम पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस पर खुलेगा अकाउंट और हर सर्विस मिलेगी फ्री
पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता रखने वाले कस्टमर्स को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर जैसे IMPS, RTGS और NEFT के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इस पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने और मेटेंन करने के लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं है। यानि कि आप इसमें जीरों बैलेंस पर अकाउंट खुलवा सकते हैं।

paytm पेमेंट बैंक हर महीने ब्‍याज के साथ डिपॉजिट पर देगा कैशबैक,ऐसे खुलेगा फ्री में अकाउंट

देश भर में 31 ब्रांच और 3 हजार कस्टमर सर्विस सेंटर खोलने की तैयारी
पेटीएम पेमेंट बैंक आने वाले समय में अपने करोंड़ो कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए पूरे देश में 3 हजार कस्टमर सर्विस आउटलेट खोल रहा है। इसके अलावा जल्दी ही देश भर के सभी बड़े शहरों में पेटीएम पेमेंट बैंक की 31 ब्रांचेस खुल जाएंगी।

फेसबुक से अब ऑर्डर कर पाएंगे खाना, जल्द शुरु होगी सुविधा

3 सालों में बनाएगा 50 करोड़ कस्टमर
पेटीएम पेमेंट बैंक साल 2020 तक पूरे देश में 50 करोड़ कस्टमर बनाने का टारगेट लेकर चल रहा है। अभी पेटीएम के पास करीब 22 करोड़ कस्टमर हैं। पेटीएम के करेंट कस्टमर पेमेंट बैंक के सर्विस आउटलेट पर KYC कराके पेमेंट बैंक का अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।

GST से आपकी पसंदीदा आल्टो और डिजायर हो जाएंगी महंगी, लेकिन सस्ती हो जाएंगी ये कारें

पेटीएम पेमेंट बैंक पर नया अकाउंट ऐसे खोलें
अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं। तो करें ये आसान काम:

    1. अपने एंड्राएड या आईफोन के एप्प स्टोर में जाकर पेटीएम वॉलेट एप्प इंस्टॉल करें।
    2. इसके बाद आप एप्प खोलकर उसमें अपना ऑफीशियल मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम भरकर साइन अप करें।
    3. इसके बाद एप्प में मौजूद KYC टैब पर क्लिक करें।
    4. यहां अपना आधार नंबर भरें और प्रोसीड करें। अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो अदर डॉक्यूमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
    5. यहां पर पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या नरेगा जॉब कार्ड का ऑप्शन सलेक्ट करें।
    6. इसके बाद एप्प आपके नजदीक की पेटीएम पेमेंट बैंक सर्विस आउटलेट की लिस्ट दिखाएगी।
    7. तुरंत वहां पहुंचें या वहीं जाकर साइन अप करें। सर्विस आउटलेट पर जाकर अपने KYC डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी दिखाएं।
    8. बस KYC की यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपका पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट खुल जाएगा।
    9. सर्विस आउटलेट पर ही इस अकाउंट में आप कैश भी जमा करा सकते हैं। या फिर नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से फंड भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
    10. लीजिए आपका अकाउंट खुल गया, अब मजे से कभी भी, कहीं भी करें बैंकिंग।

    paytm पेमेंट बैंक हर महीने ब्‍याज के साथ डिपॉजिट पर देगा कैशबैक,ऐसे खुलेगा फ्री में अकाउंट

    Business News inextlive from Business News Desk

    Business News inextlive from Business News Desk