Drink party

अध्ययन ने किया साबित
टेक्सास विश्वविद्यालय के अध्ययन में साबित हुआ कि जिन्होंने कभी शराब को हाथ भी नहीं लगाया उनमें, लगातार पीने वालों की तुलना में अल्पायु में मृत्यु का खतरा काफी ज्यादा होता है। टाइम पत्रिका में प्रकाशित रिर्पोट के अनुसार शरीर में अल्कोहल की अनुपस्थिति कम उम्र में मौत के खतरे को गंभीर रूप से बढ़ा देती है।

Must drink

थोड़ी थोड़ी जरूर पिया करो
विश्वविद्यालय की स्टडी रिपोर्ट में 1,824 लोगों पर 20 साल तक शाध करने के बाद ये दावा किया गया है कि संतुलित मात्रा में नियमित पीने वालों की दर 41 प्रतिशत रही जो कि बिलकुल ना पीने वालों की दर 69 प्रतिशत की तुलना में काफी कम है। अगर सिरोसिस और कई प्रकार के दूसरे कैंसर को किनारे कर दिया जाए, जिनके शराब ना पीने या कम पीने पर भी होने की संभावना बनी रहती है, तो वे नॉन ड्रिंकर्स के मुकाबले लंबा जीते हैं।

Cocktail party

पीते हैं तो जिंदा हैं
ये बात अध्ययन में भी साबित हुई है कि शराब की संतुलित मात्रा ना सिर्फ सब गम भुला देती है बल्की आपको अधिक सामाजिक और व्यस्त भी बना देती है। जबकि ना पीने वाले अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं, जिससे डिप्रेशन और सामाजिक उत्कंठा से ग्रस्त होने की संभावना बन जाती है। इसलिए हम नहीं कह रहे कि आप पी कर टल्ली या नशेड़ी हो जायें पर हां थोड़ी बहुत पीने में कोई हर्ज नहीं है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk